Tuesday, 3 May 2022

भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर की गई महापूजा।जात-पात से ऊपर उठकर सभी सनातनी भाईयों को साथ लेने का संकल्प।

03 अप्रैल 2022


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: इन्द्रप्रस्थ चांदनी चौक ब्राह्मण सभा (पंजी.) के आजीवन सदस्यो के तत्वावधान में अक्षय तृतीया व भगवान श्री परशुराम जी महाराज के जन्मोत्सव पर अपने अपने परिवारों में भाई बंधुओं के साथ महापूजा का आयोजन किया गया।
पूरी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सभी सनातनी भाईयों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। आजीवन सदस्य सुरेन्द्र शर्मा, डीके भार्गव, संजय भारद्वाज, प्रदीप शर्मा, पूजा शर्मा, चित्रेश शर्मा, धीरेन्द्र देव शर्मा, अनूप शर्मा, उमेश शर्मा,राधा शर्मा,वीना शर्मा, लक्ष्मी देवी शर्मा, राम अवतार शर्मा, विपिन शर्मा, विजय कुमार वशिष्ठ आदि सदस्यों ने अनेकों स्थानों पर आयोजन कर महापूजा कर प्रसाद वितरण किया गया।
सभा के आजीवन सदस्य पं. विजय शर्मा ने कहा, कि भगवान श्री विष्णु के छठे अवतारी भगवान श्री परशुराम जी का आज अवतरण दिवस है और ऐसे में ये कहना कि भगवान श्री परशुराम जी महाराज केवल ब्राह्मणों के ही आराध्य देव है,यह न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा, कि मुझे खुशी है, कि सनातन संस्कृति के हमारे सभी भाईयों ने जिस प्रकार आगे बढ़कर ना केवल अपनी डीपी पर भगवान श्री परशुराम जी का चित्र अंकित किया, बल्कि भव्य ग्रीटिंग्स भेजकर भी उन्होंने यह दिखा दिया, कि भारत की सनातन संस्कृति में सभी देव ब्राह्मण, वैश्य, क्षत्रिय व शूद्रों के भी आराध्य है।
श्री शर्मा ने कहा, कि आज मुझे खुशी है, कि भगवान श्री परशुराम जी महाराज का जन्मोत्सव जहां विजय शर्मा ने मनाया है, वही योगेन्द्र सिंह मान, किरणदीप कौर, बालेश जैन, लक्ष्मण इंदौरिया रामकिशन लोहिया, आशीष कश्यप, शारदा प्रसाद गुप्ता, नमन शर्मा,जेपी श्रीवास्तव सहित हजारों सनातन भाईयों और बहनों ने भी अपने अपने परिवारों के साथ इस उत्सव को धूमधाम से मनाया है। उन्होंने कहा, कि आइये, हम सभी सनातन संस्कृति के मानने वाले अपने सभी आराध्यो की आराधना मिलजुलकर करेंगे और आने वाले समय में समाज को जात-पात में ना बांटकर एकजुट होकर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेंगे।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...