Monday, 30 May 2022

बैंड-बाजो के साथ शनिदेव महाराज की निकली शोभायात्रा, महंतश्री ने शनि महाराज का तैलाभिषेक कर भक्तों को दिया आशीर्वाद।

30 मई 2022


नरेन्द्र कुमार




नई दिल्ली: न्याय के देवता श्री शनिदेव महाराज के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पुरानी दिल्ली के गांधी मैदान स्थित प्रमुख श्री शिव नवग्रह मंदिर धाम, (पंजी.) चांदनी चौक दिल्ली में भव्य रुप से मनाया गया।
सर्वप्रथम मंदिर के संस्थापक पं. गिरिराज जी महाराज के श्रीचरणों में नमन कर मंदिर के पीठाधीश्वर महंत श्री शिवशंकर जी महाराज ने शनिदेव महाराज का तैलाभिषेक किया वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का विशेष ध्यान रखते हुए भक्तों को एक-एक कर तैलाभिषेक कराया गया।
महंत श्री शिवशंकर जी ने बताया, कि शनिदेव महाराज शत्रु नही, बल्कि मित्र है। उन्होंने कहा कि बाबा के चरणों में मात्र सच्चे मन से ध्यान करने से ही प्रभु उसकी मनोकामना पूर्ण कर देते हैं। महंतश्री ने भक्तों को बाबा की छड़ी से आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात शनिदेव महाराज का महाभोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।501 किलो के लड्डू को काटकर बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के मुख्य आचार्य पं.मुकेश शास्त्री ने कहा,कि तत्पश्चात चांदी के हिंडोले में शनिदेव महाराज की प्रतिमा को आरुढ कर नगर परिक्रमा बैंड बाजो के साथ मंदिर प्रांगण से शुरू होकर फव्वारा चौक, टाउन हाल, फतेहपुरी, पानमंडी, नया बांस, खारी बावली, चर्च मिशन रोड़, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, कौड़िया पुल होती हुई वापिस मंदिर पहुंची।
श्री शास्त्री ने बताया, कि इस अवसर पर रामअवतार शर्मा, धीरेन्द्र देव शर्मा, चित्रेश शर्मा, उमेश शर्मा, पूजा शर्मा, दलीप जेटली, पायल गुप्ता, प्रवीन संघी, दीपक गुप्ता, नरेन्द्र नाहटा, सुनील गुप्ता, कुलदीप, सुनील जैन, रमेश सेठ, आनंद वशिष्ठ, विश्ववीर हरीश आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...