08 मार्च 2022
नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आदर्श नगर विधानसभा के अंतर्गत धीरपुर वार्ड की आम आदमी पार्टी की महिला नेत्री श्रीमती मिथलेश सुरेन्द्र मलिक के नेतृत्व में स्थानीय महिलाओं की एक टोली ने निम्न वर्ग के छोटे बच्चे बच्चियों के लिए ज्योमैट्री बाक्स,कापी किताबें व स्कूल बैग वितरित कर उनके शिक्षित भविष्य की कामना की।
सक्रिय कार्यकत्री श्रीमती मिथलेश सुरेन्द्र मलिक ने बताया,कि नारी शक्ति का सम्मान एकदिनी उत्सव मनाकर नही, बल्कि बच्चों और पुरुषों के सम्मान के साथ भी होना चाहिए। उन्होंने कहा,कि नारी सशक्तिकरण के साथ साथ हमे निम्न वर्ग के बच्चों को उनके जीवन को सार्थक बनाने के लिए प्रेरणा देकर नारी शक्ति का उदाहरण भी प्रस्तुत करना है। इस अवसर पर जलपान का भी आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment