12 मार्च 2022
नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिला महिला मोर्चा की उपाध्यक्षा श्रीमती सुमन खनेजा ने विवेक विहार वार्ड के अंतर्गत आने वाली कलस्टर बस्तियों की महिलाओं, लड़कियों व बच्चों को चार राज्यों में भाजपा की जीत को लेकर होली के अवसर पर नए वस्त्र वितरित किए।
श्रीमती खनेजा ने कहा,कि हम सभी अमूमन त्यौहारों पर नए कपड़े आदि पहनते हैं, ऐसे में कलस्टर बस्तियों में रहने वाले हमारे भाई बहन इन सब में पीछे क्यूं रहे, इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन कलंदर कालोनी में किया गया है।
इस अवसर पर कालोनी की लक्ष्मी पोखरियाल,कृष्णा गौतम, हेमंती देवी, सुधा रानी, पूजा कुमारी,आरती आदि महिलाओं ने इस अनुकरणीय कार्य हेतू श्रीमती सुमन खनेजा का आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment