Saturday, 5 March 2022

निगम में भी केजरीवाल सरकार के तहत मिथलेश सुरेन्द्र मलिक ने किया धीरपुर वार्ड में सघन दौरा।

06 मार्च 2022


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: धीरपुर वार्ड नं.18 एन से आम आदमी पार्टी की स्थानीय जुझारू व कर्मठ कार्यकर्ता श्रीमती मिथलेश सुरेन्द्र मलिक ने घर घर जाकर केजरीवाल सरकार द्वारा जारी दिल्ली हित की नीतियों को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है।
दिल्ली सरकार द्वारा पिछले सात साल के जनहित के कार्यों के आधार पर इस बार दिल्ली नगर निगम में भी केजरीवाल सरकार के नारे को लेकर वो दिन रात लगी है श्रीमती मिथलेश सुरेन्द्र मलिक का वार्ड क्षेत्र में खासा दबदबा है।
कोई बहन, तो कोई भाभी तो क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग उन्हें बिटिया और बहु के रुप में आशीर्वाद देकर इच्छा जाहिर कर रहे हैं, कि इस बार मिथलेश को भारी मतो से जीतवाकर भाजपा और कांग्रेस की जमानत जब्त करानी है। क्षेत्र के‌ लोगों ने मिथलेश सुरेन्द्र मलिक को अपना आशीर्वाद दिया।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...