Tuesday, 30 March 2021

"इम्वा" के अनुरोध पर मृतक पत्रकारों के परिवार की मदद को आगे आया *द हंस फाउंडेशन*

31 मार्च 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ("इम्वा") के अध्यक्ष राजीव निशाना ने कहा की दा हंस फाउंडेशन की प्रमुख माता मंगला जी से भेंट कर अनुरोध किया गया कि कोरोना जैसी महामारी या बीमारी के कारण हमारे कई पत्रकार दिल्ली, एनसीआर में शहीद हुए हैं ऐसे में सरकार की तरफ से मृतक पत्रकार के परिवार को कोई खास मदद नहीं मिल पाई है।
अगर द हंस फाउंडेशन  मृतक पत्रकार के परिवार को एक लाख का सहयोग और उनके बच्चों की शिक्षा का खर्च दे दें तो उससे मृतक के परिवार को कुछ सहयोग मिल सकता है। पत्रकारों कि इस बात को माता मंगला जी ने मान लिया और जल्द ही मृतक पत्रकार के परिवार को यह 100000 का सहयोग दिए जाने की बात कही।

पत्रकारों से बात करते हुए राजीव निशाना ने कहा की अगर दिल्ली एनसीआर में पत्रकार कोरोना से शहीद हुए हों तो उनके परिवार का पता, नाम,और फोन नंबर की जानकारी 92666 12000 पर सेंड कर सकते हैं। आपको बता दें कोरोना काल में राजीव निशाना ने मीडिया कर्मियों तथा जिला पुलिस और जिला प्रशासन को मुफ्त खाद्द सामग्री, मास्क, तथा सेनेटाइजर, पीपी किट, जूस, पानी तथा कोल्ड ड्रिंक उपलब्ध कराई थी।

जी मुरली ट्रॉफी पर कब्जा कर पुलिस कमिश्नर एकादश ने मीडिया एकादश को धूल चटाकर जीत अपने नाम दर्ज की।

30 मार्च 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: (खे.सं.) अरुण जेटली फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट मैच में, वरिष्ठ पत्रकार, जी मुरली टाफी के वार्षिक आयोजन में दिल्ली पुलिस कमिश्नर एकादश ने मीडिया एकादश को इतनी बुरी तरह धोया कि दर्शक दीर्घा में बैठे कई पुलिस के अधिकारी व वरिष्ठ मीडियाकर्मियों को ये सुनने तक को मजबूर होना पडा कि मीडिया की ये टीम तो शायद क्रिकेट किट व खाना खाने ही आई है।
सी ग्रेड टीम कमिश्नर एकादश से मुकाबला तो दूर मात्र 13.2 ओवर में ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम में क्रिकेट खेलने वाले कम व पुलिस के बडे अफसरों की गणेश परिक्रमा लगाने वाले ज्यादा दिखाई दिए। दरअसल इस आयोजन में मीडिया एकादश ना होकर इसका नाम क्राइम रिपोर्टर एकादश होना चाहिए था। चंद मुटठीभर पत्रकारों के हाथ की कठपुतली बना ये आयोजन वार्षिक मैच कम व हार जीत का प्रायोजित संस्करण लग रहा था। पिछले तीन बार से लगातार हार का स्वाद चखते मीडिया एकादश के कप्तान सुरेश झा मुस्कुराकर रनर अप टीम की टाफी ले रहे थे। वहीं अन्य खिलाडी भी खेल के अलावा किट और भोजन में ज्यादा रूचि दिखा रहे थे। मैच देखने वरिष्ठ पत्रकार ललित वत्स, विजय ठाकुर, दिनेश वत्स, संजय वोहरा, प्रमोद सिंह, संजीव यादव आदि वहां मौजूद थे, जो पहले भी इन आयोजनों से जुडे हुए है। उनमें से भी इन पत्रकारों ने इस बार मीडिया टीम के चयन पर सवाल खडे किए। उन्होंने कहा कि चंद गणेश परिक्रमा करने वाले पत्रकारों को इस प्रकार अपनी बिरादरी की किरकिरी नहीं करवानी चाहिए।
बहरहाल दिल्ली के अरूण जेटली (फिरोजशाह कोटला स्टेडियम) में दिल्ली पुलिस ने ठोस टीम उतारी पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव की बैटिंग, बालिंग व क्षेत्ररक्षण ना केवल अपने अन्य पुलिस अफसरों के लिए मिसाल बनी बल्कि मीडिया के यूथ खिलाडियों को भी अपना दमखम दिखाकर यह अहसास करा दिया कि दिल्ली पुलिस किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है।
मीडिया एकादश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए। अकेले हेमंत ने 71 नाबाद रन ठोके। जवाब में पुलिस कमिश्नर एकादश के वेद प्रकाश सूर्या, सतीश गोलछा, देवेश चंद्र श्रीवास्तव, आलोक कुमार, विकास आदि खिलाडियों ने मीडिया एकादश क बॉलरों की जमकर धुनाई की मैन आफ द मैच पुलिस कमिश्नर एस.एस. श्रीवास्तव को चुना, जो वास्तव में इस उम्र में अपनी फिटनेस के चलते हकदार थे।

मैच देखने आए डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने सभी को पुरस्कृत किया। इस मौके पर पुलिस अधिकारी सुंदरी नंदा, ताज हसन, संजय सिंह, नीरज ठाकुर, नरेंद्र सिंह बुंदेला, डीसीपी आर पी मीणा, संजय सेन, चिन्मय बिस्वाल, एंटो अल्फांसों आदि मौजूद थे। पूरे आयोजन में दिल्ली पुलिस मुख्यालय, PHQ के पीआरओ विभाग के अनिल मित्तल, अनूप कालिया सहित बरबर खान भी व्यवस्था की देखरेख में जुटे थे। मीडिया 10 विकेट से यह मैच हारा।

Monday, 29 March 2021

समस्त भू-लोक वासियों को पावन-पवित्र-पुरातन "होली पर्व" की लख-लख बधाईयाँ। डॉo जसवीर आर्य,

28 मार्च 2021


नई दिल्ली: आप सब मित्रो,साथियों सहयोगियों,शुभचिंतकों एवं अपने- पराओंं को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। परम दिव्य शक्ति आपको आपसी वैमनस्य भूलाकर सुख-शांति-समृद्धि- आनंद-प्रेम-एकता -राष्ट्रीयता और भाईचारा प्रदान करें।
=आपका-शुभाकांक्षी डॉ० जसबीर आर्य ( Ph.D) {वरिष्ठ पत्रकार,समाज सेवक, मनोविज्ञानी, आध्यात्मिक प्रेरक, चिकित्सकीय शिक्षा व स्वास्थ्य परामर्शदाता}

=मीडिया एसोसिएट:प्रधानमंत्री कार्यालय,आयुष एवं रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार

=मीडिया पैनलिस्ट: दिल्ली,हरियाणा,पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश सरकार

=मीडिया परामर्शक,दिल्ली पुलिस, बिहार पुलिस एवं दिल्ली नगर निगम

=मीडिया परामर्शदाता,राजभाषा स्कॉलर एवं आंतरिक सुरक्षा विशेषज्ञ, केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार

♦️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*

*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
 *www.drjasbirarya.com*
*ईमेल:* *drjasbirarya@gmail.com*
📱 *9650380366, 9212412283*

Sunday, 28 March 2021

डॉ. जसवीर आर्य, बंगाल के दूसरे चरण के चुनावों के दौरे पर धुआंधार प्रचार करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ।

27 मार्च 2022


नई दिल्ली: क्रांतिकारी सामाजिक रेवुलेशनरी प्रवक्ता डॉo जसवीर आर्य बंगाल के दूसरे चरण के चुनावों के लिए राज्य के जिला बांकुरा तथा पश्चिमी और पूर्वी मेदिनापुर में अपनी टीम के साथ बंगाल में एक सशक्त और जिम्मेदार सरकार बनाने हेतु मतदाताओं को जागरूक करते हुए।

✍️ *जारीकर्ता:*
*डॉ० फारूक अंसारी(राष्ट्रीय मीडिया सचिव)*

♦️ *दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*

*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
📱 *9939441934, 80020 86600*

Friday, 26 March 2021

तकनीकी कौशल ही भारत को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाएगा - डॉ विपिन कुमार

26 मार्च 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: इंटीग्रेटेड इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन रिसोर्स (आईआईएचआर) के अध्यक्ष डॉ विपिन कुमार तथा प्रमुख समाजसेवी व उत्प्रेरक वक्ता दीपक ठाकुर ने संयुक्त रूप से टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कॉन्क्लेव के कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
अध्यक्षीय भाषण में डॉ विपिन कुमार ने कहा कि तकनीकी कौशल और इसका अधिकाधिक उपयोग भारत को आर्थिक सुपरपावर बनाएगा साथ ही डॉ विपिन कुमार ने कहा कि अब तो भारत के किसान भी डिजिटल इंडिया के माध्यम से अपने उत्पादकों को देश के विभिन्न भागों में जहां उचित दाम मिले वहां पर बेच पा रहे हैं।
एक उत्प्रेरक वक्ता होने के साथ-साथ दीपक ठाकुर जी भाजपा किसान मोर्चा के गुजरात प्रभारी भी हैं, उन्होंने कहा है कि भारतवर्ष तेजी से 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और इस क्रम में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका तकनीक की है। भारत में औद्योगिक क्रांति नहीं होने के कारण भारत विकसित देशों से 100 वर्ष पीछे चला गया।

पर अब भारत के आत्मनिर्भर होने के क्रम में जो सबसे अहम कड़ी है वह है तकनीकी अभिग्रहण की जितने लोग अधिक तकनीकी कौशल प्राप्त करेंगे उतने ही गतिशीलता अर्थ व्यवस्था में आएगी दीपक ठाकुर ने कहा कि आज का युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स का है और इन्हें अपनाकर भारत पुनः विश्व गुरु बन सकता है . सिलीकान वैली भारतीयों के कौशल से ही विश्व पर राज कर रही है तो फिर भारत ही उसका केंद्र क्यों ना बने ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं टेक्नोलॉजी फ्रेंडली हैं और उन्होंने इसे अस्त्र बनाया है।

भारत में औद्योगिक क्रांति ना होने के कारण 100 वर्ष पीछे जाने को पलट कर हमें 100 वर्ष आगे ले जाना है तथा भारत को विश्व पटल पर स्थापित करना है. भारत में 1000 वर्ष पहले सुश्रुत ब्रेन सर्जरी करते थे, आईवीएफ जैसी कोई टेक्नोलॉजी होगी जिससे गांधारी के सौ पुत्र हुए। दीपक ठाकुर ने आईआईएचआर के अध्यक्ष डॉ विपिन कुमार को एकाग्र, सकारात्मक, सामाजिक व् क्रांतिकारी बताया और कहा कि डॉ कुमार ने सदैव कौशल युक्त और आत्मनिर्भर भारत बनाने की अपनी जागरूकता मुहिम जारी रखी है जिस कारण व विशेष तौर पर बधाई के  पात्र हैं।

इस अवसर पर प्रमुख शिक्षाविद डॉ रंजन त्रिवेदी व यूएन हैबिटेट के वरिष्ठ सलाहकर्ता डॉ मार्कंडेय राय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए तकनीकी कौशल को अहम बताया जो भारत को विश्व की पांच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की श्रेणी में लाएगा. इस कार्यक्रम में विषय प्रवेश को दान प्रकाश ने कराया और धन्यवाद ज्ञापन राहुल देव ने किया।

NDMC ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर एक विद्यालय में प्रकृति आधारित कक्षा “सृष्टि” का स्वच्छता कार्य योजना के तहत किया शुभारंभ।

26 मार्च, 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: शिक्षा के साथ-साथ स्कूली बच्चों को प्रकृति से जोड़ने के उद्देश्य से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने वित्त मंत्रालय के मानव संसाधन विकास महानिदेशालय के साथ मिलकर अपने एक विद्यालय में "सृष्टि " नाम से एक ऐसे क्लासरूम का शुभारंभ किया है, जहां स्कूली बच्चें प्रकृति के बारे में जानते, सीखते और अध्ययन करते हुए उससे जुड़ सकेंगे। इस “सृष्टि” - प्रकृति आधारित क्लासरूम का उद्घाटन आज केन्द्रीय वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं कस्टम बोर्ड) के मानव संसाधन विकास विंग की महानिदेशक सुश्री नीतू लाल बुटालिया द्वारा पालिका परिषद के अटल आदर्श बंगाली बालिका विद्यालय, गोल मार्किट, नई दिल्ली में किया गया ।  इस अवसर पर  मानव संसाधन विकास महानिदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक शैलेश कुमार और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के  निदेशक (शिक्षा) डी पी सिंह भी उपस्थित थें।
इस ‘सृष्टि' -प्रकृति पर आधारित क्लासरूम को एक हर्बल और सुगंधित पौधों की हरी भरी क्यारियों के बीच विकसित किया गया है जिसमें तुलसी , डिल, रोज़मेरी , एलो , सौंफ़, सेज, लेमनग्रास इत्यादि औषधीय पौधे लगाए गए है। इनके साथ छात्रों के लिए टेबल, कुर्सी, व्हाइटबोर्ड और माइक्रोफोन जैसे शिक्षण उपकरणों से लैस एक खुली ईको-शेड कक्षा यहां बनाई गई  है।
इस अवसर पर सुश्री बुटालिया ने इस परियोजना के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि प्रकृति के बारे में सीखने और सिखाने को ध्यान में रखते हुए स्कूली छात्रों के लिए स्कूल में - 'सृष्टि ’- प्रकृति आधारित इस कक्षा को स्वच्छ्ता कार्य योजना के तहत विकसित किया गया है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि प्रकृति के धन के लिए युवा मन को उजागर करना और उन्हें प्यार करने, समझने, सराहना करने और प्रकृति का पोषण करने के लिए प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण है, जिसका हरेक तत्व हर मानव जीवन को छूता हैं।
 नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के  निदेशक (शिक्षा) डी पी सिंह ने आशा व्यक्त की कि यह गतिविधि न केवल छात्रों के ज्ञान को समृद्ध करेगी, बल्कि यह अनुमान है कि इसका सकारात्मक प्रभाव भी अध्ययन प्रक्रिया पर होगा।इस उद्घाटन के अवसर पर वित्त मंत्रालय, पालिका परिषद के शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्कूल के शिक्षक और छात्र भी उपस्थित थे।

पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव,ने पासिंग आउट परेड में सभी उत्तीर्ण (8) DANIPS अधिकारियों को बधाई दी।

26 मार्च 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, PTC झारोदा कलां नई दिल्ली में DANIPS अधिकारियों के 20 वें बैच की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। उन्होंने अपने मूल प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद एक रंगारंग औपचारिक परेड में शपथ ली दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन.श्रीवास्तव, ने मार्चिंग कंटेस्टेंट्स की सलामी ली। परेड में दिल्ली पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।
कुल 08 DANIPS अधिकारी पास आउट हुए। सभी अधिकारी अच्छी तरह से शिक्षित और तकनीकी रूप से अच्छे हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यताएँ इस प्रकार हैं: MA LLB -01, BA LLB - 01, B.Tech - 04, B.Sc-01 और BA- 01 वे पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से हैं जिनमें 2 DANIPS अधिकारी राजस्थान से हैं, और एक-एक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और कर्णाकटा से।
इस पासिंग आउट परेड के अवसर पर, वीरेंद्र सिंह,आईपीएस, विशेष पुलिस आयुक्त, प्रशिक्षण, दिल्ली ने मुख्य अतिथि,अन्य पुलिस अधिकारियों, मीडिया, अन्य मेहमानों का स्वागत किया और प्रशिक्षण पूरा करने पर प्रशिक्षुओं को बधाई दी। उन्होंने दोहराया कि इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशासन, पर्यवेक्षण, कानून, कंप्यूटर और साइबर अपराध, यातायात नियमों और मानव अधिकारों के ज्ञान के अलावा उन्हें पुलिस जांच कार्य के इनपुट भी दिए गए थे ताकि उनके पेशे के लिए आवश्यक कौशल सीख सकें। उन्हें लिंग संवेदीकरण, योग और तनाव प्रबंधन पर शिक्षित करने के लिए विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था।
अपनी शारीरिक क्षमताओं के विकास के लिए उन्हें पीटी, परेड, अन-आर्म्ड कॉम्बैट और आधुनिक हथियारों द्वारा फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया है।  आतंकवादी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए, उन्हें आतंकवाद विरोधी उपायों में अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया गया है।
ऑल राउंड बेस्ट की ट्रॉफी मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर  S.N. श्रीवास्तव, द्वारा एसीपी विश्वेश धतरवाल को दी गई, जबकि एसीपी लक्षय पांडे बाहरी परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहे। पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव, ने सभी उत्तीर्ण DANIPS अधिकारियों को हार्दिक बधाई दी और दिल्ली पुलिस द्वारा आतंकवाद, नागरिक सुरक्षा विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा और कमजोर वर्गों, कानून एवं व्यवस्था, वीवीआईपी सुरक्षा और यातायात संचालन जैसी कार्य चुनौतियों का सामना किया।
उन्होंने उन्हें कानूनन कार्य प्रणाली के अनुसार काम करने की सलाह दी ताकि अपराध की रोकथाम और जांच कुशलता से हो सके उन्होंने समाज में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए अपराध की रोकथाम की आवश्यकता पर जोर दिया उन्होंने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर भी जोर दिया।

दिल्ली जैसे महानगर में पुलिस की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और उन्हें नागरिकों और कमजोर वर्गों के साथ पूरी तरह से सहानुभूति रखनी होगी।  उन्होंने वैश्विक आतंकवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा और साइबर अपराध से निपटने के लिए सतर्क रहने की भी सलाह दी।  उन्होंने आगे आशा व्यक्त की कि वे एक जागरूक और शिक्षित समाज की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे।



वरिष्ट पत्रकार,
डॉ० जसबीर आर्य,
प्रधान संपादक एवं चेयरमैन
DTN--CFIB मीडिया चैम्बर्स

वेबसाइट:
http://www.delhitimesnews.com
www.crimefreeindiabureau.com
Mobile - 9212412283, 9650380366

Wednesday, 24 March 2021

शहीद-ए-आजम की पुण्य स्मृति में देश की जानी मानी हस्तियां राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित हुईं।

24 मार्च 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: इंद्रप्रस्थ शिक्षा एवं खेल विकास संगठन तथा त्रिवेणी सेवा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी दिल्ली में राष्ट्र मंदिर विश्व रामायण आश्रम, नांगली पुना, दिल्ली  में देश की जानी-मानी हस्तियों को राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह शहीद- ए -आजम भगत सिंह, सुखदेव ,राजगुरु की पुण्य स्मृति में रखा गया था।
इंद्रप्रस्थ शिक्षा एवं खेल विकास संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र मलिक ने बताया की इस अवसर पर मुख्य रूप से अयोध्या के लक्ष्मण किलाधिश महंत श्री मैथिली रमण शरण जी महाराज, त्रिवेणी सेवा मिशन के संस्थापक एवं भारत के प्रतिष्ठित कथावाचक श्री अजय भाई जी, श्री रामलोक मंदिर, सोलन, हिमाचल प्रदेश के महंत डॉ भरत झा, शिक्षाविद डॉ वी. पी टंडन, कार्यक्रम के संयोजक सरदार गुरमीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
अजय भाई जी ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों का उत्साह और मनोबल बढ़ता है। संस्था के संरक्षक डॉ वी. पी टंडन ने बताया कि कोरोना योद्धाओं को हमारी संस्था ने समय-समय पर सम्मानित किया है, उन्होंने कहा अभी हाल ही में अयोध्या में श्री मैथिली रमण शरण जी महाराज की अध्यक्षता में अयोध्या के संत महात्माओं और कोरोना योद्धाओं को श्री राम रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
संस्था की महिला विंग की अध्यक्ष कल्पना झा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से इंडियन ऑब्जर्वर के मुख्य संपादक एवं ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर फेडरेशन के अध्यक्ष सरदार गुरिंदर सिंह, समाजसेवी सरदार गुरमीत सिंह, शिक्षाविद डी आर खत्री, पी एस राणा, एसीपी अतर सिंह, एसीपी पंकज सूद,कोमल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव करमवीर खत्री,भाजपा नेत्री निर्मला चहल, संजय राणा, आदित्य राणा,पंडित सूर्य प्रकाश शरण कमलजीत वर्मा, स्वाति वर्मा,
इंस्पेक्टर जोगिंदर ,इंस्पेक्टर संजय गड़े, इंस्पेक्टर  राजीव रंजन, सुरेंद्र सिन्हा, नीलू सिन्हा, प्रकाश नेगी, चंदन कुमार ,ईश्वर मलिक ,अंकित मलिक, बृज मोहन त्यागी, कुलभूषण सिंघल, राम सजीवन पटेल, नीरज कांत सचदेवा, जितेंद्र त्यागी, डॉ सुषमा मलिक, हर्षिता गोयल, अजय पांडे, खुशबू भगत, वन्या अरोड़ा,अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रमेश मलिक,अनिल मान, हेमंत अग्रवाल,डॉ.जयकिशन,दिनेश जैन,रचना मेदिरत्ता को राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
डॉ.भरत झा से सभी सम्मानित हस्तियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

Monday, 22 March 2021

"रक्षक कप" में वेस्टर्न रेंज ने ट्रैफिक पुलिस को रोमांचक मुकाबले में हराया।

22 मार्च 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: (खे.सं.) दिल्ली पुलिस के लिए आयोजित रक्षक कप प्रतियोगिता में वेस्टर्न रेंज एकादश ने टैफिक पुलिस एकादश को रोमांचक मैच में मात्र 10 रन से हरा दिया।
सीडब्ल्यूजी ग्राउंड पर आयोजित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न रेंज एकादश ने 20 ओवर में 167/6 रन बनाए। जिसमें मंदीप सांगवान (72), संजय (53) का विशेष योगदान रहा।
टैफिक एकादश के बॉलर भास्कर शर्मा ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में टैफिक पुलिस एकादश ने 6 विकेट पर 157 रन बनाए। जिसमें हरेंद्र सिंह (56) मनोज (23) व पायलट मीणा ने (29) रन बनाए। संतोष कुमार व ईश्वर ने 2 विकेट लिए। इस प्रकार वेस्टर्न रेंज ने 10 रनों से मैच जीत लिया।आयोजक राजीव निशाना ने बताया कि रक्षक कप खिताब के लिए फाइनल में ईस्टर्न रेंज एकादश व वेस्टर्न रेंज एकादश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा।

Friday, 19 March 2021

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने मेवात गिरोहों का कुख्यात अपराधी ATM लुटेरे को धर दबोचा।

20 मार्च 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: एटीएम लुटेरे अपराधियों को पकड़ने के लिए एसीपी अत्तर सिंह की करीबी देखरेख में इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल सेल दक्षिणी रेंज की एक टीम ने राजस्थान अलवर,के मेवात का कुख्यात लुटेरे विपिन उर्फ राहुल उम्र 26 वर्षीय को दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 07 जिंदा कारतूस के साथ .30 कैलिबर की एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद की गई है। गिरफ्तारी के समय उसके पास से फर्जी नंबर प्लेट वाली एक फॉरच्यूनर (एसयूवी) भी बरामद की गई है।
पिछले तीन महीनों से दिल्ली में एटीएम तोड़ने की घटनाओं में वृद्धि के मद्देनजर, इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह को इन अपराधों के अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए खुफिया जानकारी जुटाने का काम सौंपा गया। एक टीम जिसमें एसआई आदित्य, एसआई हरीश, एएसआई बलराज, एएसआई देवेंद्र भाटी, हैडकांस्टेबल अमित, हैडकांस्टेबल साजिद खान, हैडकांस्टेबल आश मोहम्मद, हैडकांस्टेबल नवीन, हैडकांस्टेबल दीपक, हैडकांस्टेबल तरुण, कांस्टेबल मोहित, कांस्टेबल सचिन और कांस्टेबल आमिर, सहित टीम का गठन किया गया। और स्पेशल सेल की टीम ने जानकारी जुटाई और इन अपराधों के पीछे मेवात आधारित अपराधियों के गिरोहों की पहचान की
15 मार्च 2021 को इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह द्वारा एक विशेष जानकारी प्राप्त हुई। विपिन उर्फ राहुल उर्फ राजू उर्फ संदीप के बारे में की वह काले रंग के फॉरच्यूनर (एसयूवी) में मेट्रो स्टेशन कालिंदी कुंज के पास अपने संपर्क से मिलने के लिए आने वाला है। इस गुप्त सूचना पर मेट्रो स्टेशन के पास स्पेशल सेल की टीम तैनात की गई। फॉर्चुनर एसयूवी में विपिन उर्फ राहुल को लगभग रात साढे नो बजे मेट्रो स्टेशन की ओर आते हुए देखा गया। लेकिन वह चौंक गया पुलिस की मौजूदगी को भांपकर वह एसयूवी कार से उतर गया और भागने लगा। पुलिस टीम ने तुरंत कारवाई करते हुए। उसका पीछा करने के दौरान, उसने पिस्तौल को बाहर निकाली, लेकिन फायर करने से पहले ही वह पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा दबोच लिया गया। मौके से 7 जिंदा कारतूस और एसयूवी के साथ लोड .30 की एक पिस्टल बरामद हुई है। थाना स्पेशल सेल में कानून की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
      
पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार विपिन उर्फ राहुल ने खुलासा किया है कि वह लुटेरों के कुख्यात गिरोह मेवात का एक सक्रिय सदस्य है और हाल ही के कुछ महीनों में दिल्ली में एटीएम के तोड़ने और नकदी ट्रे ले जाने के 04 मामलों में वांछित है।  इस गिरोह के सदस्यों ने नकद राशि रु। इन 12 एटीएम से 1.35 करोड़ रुपये आरोपी व्यक्ति एटीएम बूथों में घुसने के बाद सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे करते थे। और गैस कटर की मदद से एटीएम खोलते और केबिन से कैश निकालते थे। इस गिरोह के सदस्यों ने दिल्ली में इन अपराधों के गतिविधियों में हुंडई क्रेटा, स्कॉर्पियो आदि सहित विभिन्न वाहनों का इस्तेमाल किया था।

दिल्ली में 12 एटीएम तोड़ने के मामलों में गिरोह के चार सदस्यों लियाकत उर्फ लक्का, शमशाद उर्फ राहुल, विपिन उर्फ राहुल और वकील को स्पेशल सेल ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस गिरोह के और सदस्य अब भी फरार हैं और इन मामलों में वांछित हैं। दिल्ली में हाल ही में एटीएम तोड़ने के 4 मामलों में वांटेड के अलावा, विपिन उर्फ राहुल को पहले से ही 10 आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में सशस्त्र डकैती, स्नैचिंग शामिल हैं। उसके साथ उसके गिरोह के सदस्यों ने वर्ष 2012 में भिवाड़ी(राजस्थान) में राजस्थान ग्रामीण बैंक की एक शाखा को लूटने का प्रयास किया था लेकिन उनकी योजना को पुलिस ने नाकाम कर मौके पर ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वह अपने साथियों के साथ वर्ष 2015 में भिवाड़ी राजस्थान में एक फैक्ट्री में सशस्त्र डकैती के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था। उसे वर्ष 2015 में थाना तोरु नुहु हरियाणा के इलाके में अमेजन गुड्स वैन की लूट में भी गिरफ्तार किया गया था।

Wednesday, 17 March 2021

बंगाल-आसाम के दौरे पर डॉ० जसवीर आर्य अपनी टीम के साथ।

17  मार्च 2021


नई दिल्ली: जसबीर आर्य की टीम मोदी मिशन की सफलता के लिए बंगाल-आसाम के मोर्चे पर अग्रणी।
वरिष्ठ पत्रकार एवं सोशल एक्टिविस्ट डॉ जसवीर आर्य की मीडिया टीम ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग व बागडोगरा में चुनाव प्रचार के बाद आसाम के धुबरी, कोकराझार,बरपेटा और बोगई गांव में कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार बैठकें की जिससे मोदी जी के चुनावी मिशन को सफल किया जा सके।

✍️ *जारीकर्ता:*
डॉ० फारूक अंसारी (राष्ट्रीय मीडिया सचिव)
♦️ *दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*

*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
📱 *9939441934, 80020 86600*

Monday, 15 March 2021

जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने कहा हम सभी को जीवनदायिनी यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए जन अभियान शुरू करना पड़ेगा।

15 मार्च 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली कॉमन वेल्थ गेम विलेज अक्षरधाम में यमुना ट्रॉफी के "रक्षक" कप का आयोजन जॉइंट सीपी इस्टर्न रेंज एकादश व डीसीपी ईस्ट एकादश के बीच  क्रिकेट मैच का आयोजन इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ने आईडीएचसी सोसायटी तथा दा हंस फाउंडेशन के सहयोग से किया।
ज्वाइंट सीपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 123 रन बनाए वही डीसीपी ईस्ट की टीम 19 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट हो गई।  सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में खेले गए इस मैच में जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 13 बॉल पर 20 रन बनाए।
मैच के बाद आलोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से तनाव कम होता है और साथ ही फिटनेस भी बनी रहती है। हम सभी को जीवनदायिनी यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए जन अभियान शुरू करना पड़ेगा साथ ही सभी को आगे आना होगा जिससे यमुना स्वच्छ हो पाए।
यमुना ट्रॉफी रक्षक कप के माध्यम से यह कदम सराहनीय है। इस मौके पर पूर्वी दिल्ली अतिरिक्त उपायुक्त विनीत कुमार, संजय सेहरावत, सहायक आयुक्त सचिन कुमार सिंघल, अक्षत कौशल, पुखराज, सुनील कुमार, तथा यमुना ट्रॉफी के आयोजक (इम्वा) अध्यक्ष राजीव निशाना, विजय शर्मा, पूरन सैनी, जोगेश कुमार, सूफी वाज़िद, श्वेता अरोड़ा, महेश ढोंढियाल, आईडीएचसी सोसायटी से अरुण कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Thursday, 11 March 2021

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने अंतरराज्यीय कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया।

12 मार्च 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली:डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह, स्पेशल सेल दक्षिणी रेंज ने बताया अवैध हथियार तस्करों को पकड़ने के लिए स्पेशल सेल दक्षिणी रेंज की एक टीम, इंस्पेक्टर शिव कुमार, इंस्पेक्टर करमवीर सिंह और इंस्पेक्टर पवन कुमार, एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में कुख्यात गैंग के अंतरराज्यीय सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया। पकड़े गए संजय कुमार उम्र 30 वर्ष गांव बिशनपुरी PO खैर, जिला अलीगढ़ यूपी, निवासी अवैध हथियार तस्करी करने वाले व्यक्ति को 9 और 10 मार्च 2021 की मध्य रात्रि में लगभग दस बजे के आसपास दिल्ली के बाहरी रिंग रोड गेट नंबर 2 इंद्रप्रस्थ पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से कुल (10) अवैध हथियार .32 की 07 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौलें और .315 की 3 सिंगल शॉट पिस्तौलें बरामद की गई हैं।
दिल्ली-एनसीआर में आपूर्ति में शामिल अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ स्पेशल सेल द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत इन गिरोह के सदस्यों की पहचान के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे थे। स्पेशल सेल ने पूर्व में कई ऐसे अंतरराज्यीय हथियारों के गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की स्पेशल सेल की टीम को अलीगढ़ स्थित संजय कुमार और उनके गैंग द्वारा दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियारों की तस्करी की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की
इस गैंग के बारे में जानकारी विकसित करने के लिए मैनुअल निगरानी रखी गई। इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाने के लिए गुप्त स्रोतों को भी तैनात किया गया इंस्पेक्टर शिव कुमार द्वारा एक गुप्त सूचना मिली। बताया गया कि संजय कुमार अपने एक संपर्क को अवैध हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति देने के लिए 9/10 मार्च की मध्य रात्रि के दौरान दिल्ली के आउटर रिंग रोड, इंद्रप्रस्थ पार्क के गेट नंबर 2 के पास आएगा।
इस गुप्त सूचना पर उक्त स्थान के पास एक जाल बिछाया गया। लगभग दस बजे एक व्यक्ति को अपने कंधे पर एक बैग ले जाते हुए देखा गया। और उस व्यक्ति को संजय कुमार के रूप में पहचान की गई। स्पेशल सेल की टीम ने तुरंत कारवाई करते हुए संजय कुमार को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी को हथियार तस्करी के मामले में थाना स्पेशल सेल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

अभियुक्त संजय कुमार ने खुलासा किया है कि उसे एमपी के बुरहानपुर के एक हथियार निर्माता से बरामद बन्दूक और कारतूस की आपूर्ति मिली थी। आरोपी ने यह भी खुलासा किया है कि वह पिछले 4 वर्षों से दिल्ली एनसीआर और आसपास के राज्यों में अवैध हथियारों की आपूर्ति करने में लिप्त है। संजय से और पूछताछ में पता चला है कि वह एमपी से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल खरीदता था और आगे इसे दिल्ली एनसीआर में गैंगस्टर / अपराधियों और छोटे हथियारों के तस्करों को बेच देता था।

आरोपी संजय कुमार ने यह भी बताया कि उसे अपने गाँव के एक सागर गौतम ने लगभग चार साल पहले अपने हथियार तस्करी के सिंडिकेट में शामिल होने का लालच दिया था। शुरुआत में संजय कुमार ने उनके कूरियर के रूप में काम किया। इसके बाद संजय ने सागर गौतम के साथ साझेदारी में काम करना शुरू कर दिया। जिसे स्पेशल सेल ने 24 नवम्बर 2020 को दिल्ली में हथियारों की तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। वह वर्तमान में दिल्ली के जेल में बंद है। सागर गौतम की गिरफ्तारी के बाद संजय ने इस गिरोह की बागडोर संभाली।

संजय कुमार एक कुख्यात हथियार तस्कर है जो पहले यूपी में आर्म्स एक्ट के एक मामले में वर्ष 2019 में गिरफ्तार हुआ था। वह इससे पहले उसी साल थाना जवा, अलीगढ़, यूपी में हत्या के एक मामले में शामिल है।

इस गिरोह के और सदस्यों को पकड़ने का प्रयास जारी हैं।

थाना करोलबाग को इस वर्ष श्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के पुरस्कार से किया सम्मानित। इस पुरस्कार को प्राप्त करने का श्रेय थाना प्रभारी मनिंदर सिंह को जाता है।

11 मार्च 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के क्षेत्र थाना करोल बाग के इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह ने अपने पद के कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुए प्राथमिक स्तर पर कई अति आवश्यक और महत्वपूर्ण कार्य किये हैं उन्होंने अपने थाने में लंबित मामलों का निपटारा किया है।
करोलबाग थाना क्षेत्र में हो रहे (नृशंस) जघन्य अपराध को विशेष रूप से कम कर दिया हैं। थाने में उपस्थित महिला कर्मचारियों के लिए स्वच्छ (वाशरूम) शौचालय बनवाये है।पूछताछ कक्ष में (CCTV) निगरानी कैमरे लगवाए गए है।पुलिस कर्मियों के लिए परिसर में खेले जाने वाले खेल जिनमें शतरंज, बैडमिंटन आदि की व्यवस्था की गई है।
वैश्विक स्तर की महामारी (कोरोना) कोविड-19 काल के समय में थाना परिसर में एकांत कक्ष (आईसोलेशन) की भी व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह जी ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए एक स्वच्छ (साफ-सुथरा) प्रतीक्षालय (वेटिंग रूम) भी बनवाया है और उनके साथ आने वाले बच्चों के लिए बैठने एवं खेलकूद की सुविधाएं भी सुनिश्चित (प्रदान) की है।
इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह ने एक आम नागरिक और पुलिस के मध्य भय (डर) को भी सम्भवतः समाप्त कर दिया है एक और विशेषता SHO मनिंदर सिंह जी मे रही है आज तक दिल्ली में जिस भी पुलिस स्टेशन का कार्यभार उन्हें मिला उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाते हुए।
उन्होंने बड़े पैमाने में सुधार और विकास कार्य किये और उनके अथक प्रयासों द्वारा किये गये ये सभी कार्य भारतीय पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ (मज़बूत) करने में निश्चय ही मील का पत्थर साबित होगा।

Wednesday, 10 March 2021

हेल्थ एंड मीडिया एक्सीलेंस "अवार्ड" समारोह का आयोजन।

11 मार्च 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली:अपने कार्यकर्ताओं को यह जानकर अधिक प्रसन्नता होगी कि दिनांक 03 अप्रैल 2021 को सहारा फाउंडेशन मुंबई की ओर से "मेयर हॉल, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में "क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो" CFIB मुंबई के प्रभारी डॉ० रहमान शेख जी के नेतृत्व में एक भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित हो रहा है।
इस आयोजन कार्यक्रम में मीडिया, मेडिकल और समाज सेवा के क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली प्रतिभाओं को बॉलीवुड के दिग्गज सितारों द्वारा अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में "क्राईम फ्री इंडिया ब्यूरो" "दिल्ली टाइम्स न्यूज" एवं नेशनल मीडिया फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ० जसवीर आर्य मुख्य अतिथि होंगे।
अतः जो भी हमारा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहता है वह हमारे केंद्रीय कार्यालय को सूचित करें। 

धन्यवाद जय हिंद।

✍️ *जारीकर्ता:*
*डॉ० अखिलेश पांडे (संयुक्त सचिव)*

♦️ *दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*


*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
📱 *9212412283,  9650380366*

Tuesday, 9 March 2021

नई शिक्षा नीति के विजन और मिशन को समझने के उद्देश्य से (NDMC) ने दो दिनों की एक कार्यशाला का आयोजन किया।

09 मार्च, 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने इस कार्यशाला का उद्घाटन आज एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर,जय सिंह रोड, नई दिल्ली में दीप प्रज्वलित करके किया।
नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए चेयरपर्सन धर्मेंद्र ने कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति  (एनईपी) 2020 के विज़न, मिशन और दर्शन की समझ को अपनाने के लिये ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन की आवश्यकता को महसूस करते हुए किया गया है। इससे नई नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम और प्रासंगिक शिक्षाशास्त्र एवं उसके मूल्यांकन,  सार्वभौमिकरण के समावेश बचपन की देखभाल में शिक्षा के महत्व और शिक्षा मूल्यों के साथ जीवन कौशल की संभावना के बारे में  भी बताया जाएगा। अध्यक्ष धर्मेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के बाद नीति की सामग्री और उद्देश्य पर इस प्रकार के पुनश्चर्या कार्यक्रम आयोजित करना इस समय की आवश्यकता है। उन्होंने पालिका परिषद के सभी शिक्षकों से नई शिक्षा प्रणाली से बेहतर परिणाम के लिए नीति की मंशा और भावना सीखने और समझने का आग्रह किया।
उन्होंने तीन महीने के बाद और अधिक कार्यशालाओं के संगठन के लिए सुझाव दिया कि वे नीति के कार्यान्वयन में आने वाली विभिन्न बाधाओं और कठिनाइयों को हल करें और शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान भी कर सकें उन्होंने कहा कि कुछ विशेषज्ञ या रिसोर्स कार्यकर्ता जमीनी स्तर की वास्तविकताओं या कार्यान्वयन के मूल्यांकन तक पहुंचने के लिए स्कूलों का दौरा भी करें उन्होंने पालिका परिषद के स्कूलों में शिक्षकों से नई नीति के सफल कार्यान्वयन की आशा वयक्त की।
इस कार्यशाला में निदेशक (शिक्षा) डी.पी. सिंह ने बताया कि पालिका परिषद के शिक्षा विभाग के लिए एक वेबसाइट पर काम चल रहा है, जिसमें शिक्षकों, छात्रों के साथ-साथ शिक्षा से जुड़े अधिकारियों की सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जाएगा और इस वेबसाइट को तीन महीने के भीतर लॉन्च किया जाएगा। 

इस कार्यशाला के विभिन्न सत्रों को श्रीमती अनीता शर्मा, डॉ गीतांजलि कुमार, डॉ धर्म प्रकाश, मंजीत और श्रीमती कविता राणा जैसे शिक्षा नीति के विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा संबोधित किया गया और शिक्षकों के साथ उनके प्रश्नों पर बातचीत करके उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया।

इस अवसर पर सभी स्कूलों के प्रमुखों,  प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य और प्राथमिक विद्यालयों के हेड मास्टर्स, प्राथमिक स्कूल प्रभारी, स्वतंत्र प्राथमिक और नर्सरी स्कूल के  अध्यापक भी उपस्थित थे।

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...