Thursday, 18 February 2021

NDMC,अध्यक्ष ने कूड़ा- कचरा इकट्ठा कर ढोने के लिए, CNG आधारित कॉम्पैक्टर्स को हरी झंडी दिखाई।

18 फरवरी, 2021

नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने अपने क्षेत्र में कूड़ा - कचरे को इकट्ठा करके ढोने के लिए सीएनजी ईंधन आधारित कॉम्पेक्टर्स की शुरुआत की है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने आज सुबह नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में 6 नए सीएनजी आधारित कॉम्पेक्टर्स को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इन सीएनजी कॉम्पेक्टर्स का शुभारंभ करते हुए  धर्मेंद्र ने बताया कि पालिका परिषद नई दिल्ली क्षेत्र में  कचरा ढ़ोने के लिये सीएनजी जैसे स्वच्छ इको फ्रेंडली ईंधन से चलने वाले कॉम्पेक्टर्स को पेश करने वाला पहला नागरिक निकाय है। उन्होंने कहा कि यह राजधानी के दिल में वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद लंबे समय से डीजल ईंधन आधारित कम्पेक्टरों का संचालन कर रही थी और अब इसे सीएनजी आधारित कम्पेक्टरों पर बदल दिया गया है। ये कॉम्पेक्टर्स 10 क्यूबिक मीटर की क्षमता वाले टाटा 1412 चेसिस पर निर्मित हैं।

सीएनजी आधारित कॉम्पैक्टर्स  नवीनतम सिद्ध प्रौद्योगिकी से सुसज्जित है, स्वच्छ ईंधन आधारित है जो प्रदूषण का कारण नहीं है, इसमें सल्फर और कण पदार्थ उत्सर्जित नहीं होते है। यह इको फ्रेंडली पहल है, जो पर्यावरण के लिए सहायक होगी और डीजल वाहनों की अपेक्षा कम ध्वनि प्रदूषण फैलाएगी। ये कॉम्पेक्टर्स डीजल के बदले सीएनजी आधारित होने से कम खर्च लागत वाले भी है। 

आज सीएनजी कॉम्पेक्टर्स के शुभारंभ अवसर पर पालिका परिषद के वरिष्ठ अधिकारी, नई दिल्ली ट्रेडर एसोसिएशन के प्रतिनिधि और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मेट्रो वेस्ट प्रबंधन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी भी उपस्थित थे।

2 comments:

  1. आपका आभार और धन्यवाद , नरेंद्र जी ।

    ReplyDelete

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...