Saturday 27 February 2021

"बंगाल-आसाम के कार्यकर्ताओं के लिए जरूरी सूचना"

27 फरवरी, 2021


नई दिल्ली: जैसा कि आप सबको विदित है कि अब बंगाल और असम के चुनावों का बिगुल बज चुका है। खासकर बंगाल में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए इसमे हमारे सभी संगठनों की भी एक महत्वपूर्ण भूमिका होगी तो हम आप सभी से यही कहना चाहते हैं की हमारी केंद्रीय टीम बहुत जल्दी बंगाल और आसाम के विभिन्न जिलों का दौरा करेगी।
अतः जो भी कार्यकर्ता या शाखाएं हमारा कार्यक्रम या बैठकें अपने क्षेत्र में रखना चाहते हैं तो वह हमारे निम्न सदस्यों को शीघ्राति सूचित करें ताकि उसकी समुचित व्यवस्था की जा सके:-

👉 डॉ०फारूक अंसारी📞9939441934 
👉 सुनील गुप्ता📞8981383838
👉 अमिताभ बरुआ📞9681058326
👉 मनथ दास📞8167042170
👉 कविता सेठी📞8638822783

हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार हमारे कार्यकर्ता इन चुनावों में विजयी  पताका फहराएंगे जिससे भारत के प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी के समक्ष हमारे संगठनों का योगदान उनकी नजरों में एक मील का पत्थर साबित होगा जिससे हमारे कार्यकर्ता और मजबूत होकर  बंगाल आसाम की जनता की सेवा कर सकेंगे। धन्यवाद जय हिंद

 ✍️ *जारीकर्ता:*
*डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)*
*{वरिष्ठ पत्रकार,समाज सेवक,मनोविज्ञानी, आध्यात्मिक प्रेरक,चिकित्सकीय शिक्षा व स्वास्थ्य परामर्शदाता}*
🎯 *मीडिया एसोसिएट: प्रधानमंत्री कार्यालय,आयुष एवं रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार*
🎯  *मीडिया पैनलिस्ट: दिल्ली, हरियाणा,पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश सरकार*
🎯 *मीडिया परामर्शक,दिल्ली पुलिस, बिहार पुलिस एवं दिल्ली नगर निगम*
🎯 *मीडिया परामर्शदाता, राजभाषा स्कॉलर एवं आंतरिक सुरक्षा विशेषज्ञ, केंद्रीय गृह मंत्रालय,भारत सरकार*
♦️ *प्रधान संपादक, दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*

*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
 *www.drjasbirarya.com*
*ईमेल:* *drjasbirarya@gmail.com*
📱 *9650380366, 9212412283*

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...