Saturday, 27 February 2021

कबाड़ी की आड़ में चोरी की गाड़ियों को काटकर बेचने वाले आरोपी दिल्ली पुलिस की क्रैक टीम के शिंकजे में।

27 फरवरी, 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: डीसीपी प्रणव तायल, रोहिणी डिस्ट्रिक्ट,के कार्यालय से मिली जानकारी में बताया, दिल्ली पुलिस की क्रैक टीम ने किया सरहनीय काम आरोपी कबाडी की आड़ में चोरी की गाड़ियों को काटकर बेचने वाले को क्रैक टीम ने गिरफ्तार कर 27 मामले को किया हल।
थाना रोहिणी डिस्ट्रिक्ट क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी के मामले को देखते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए। एसीपी प्रेक्षा सिंह रोहिणी, के करीबी देखरेख में। इंस्पेक्टर संजय कुमार SHO थाना रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के नेतृत्व में एक क्रैक टीम जिसमे एसआई वीरेंद्र सिंधु, गुरदीप, हेड कांस्टेबल प्रदीप बडेसरा, राजू पालवे, कुलभूषण व कांस्टेबल बलजीत और आशीष, टीम गठन किया गया।
टीम द्वारा जांच पड़ताल के दौरान अपराधी तक पहुचने के लिए CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए उसके ठिकाने पर पहुंच गई, जहां इतनी सारी दुपहिया वाहनों और उनके इंजन व स्पेयर पार्ट देखकर पुलिस भी हैरान हो गए। टीम ने तुरंत कारवाई की मौके पर मौजूद आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान प्रदीप डबास उर्फ बॉबी उम्र 50 वार्षिक के रूप में हुई है जो कि मंगोलपुर कला गांव का रहने वाला है। पूछताछ में अभियुक्त ने  पुलिस को बताया कि यह महज कुछ हजार रुपये में ही महंगी बाइक खरीद लिया करता था और खुद भी चोरी कर इन बाइकों को काटकर इनके इंजन और अन्य स्पेयर पार्ट्स को बेच दिया करता था।
गाड़ी चोरी कर उन्हें टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगाने वाले को पुलिस टीम ने लगभग आधा दर्जन बाइक जब्त कर और दो दर्जन दुपहिया वाहनों के इंजन और स्पेयर पार्ट्स भी बरामद किए गए कुछ दिनों से इलाके में चोरी हुई एक मोटरसाइकिल की छानबीन करते हुए CCTV फुटेज की मदद से अभियुक्त तक पहुंची। और क्रैक टीम ने दो दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी के मामलों का खुलासा पुलिस ने बताया की पकड़े गए आरोपी प्रदीप डबास उर्फ बॉबी पेशे से कबाड़ी का काम करता है लेकिन उसी की आड़ में इसने चोरी की गाड़ियों को टुकड़े टुकड़े कर ठिकाने लगाना शुरू कर दिया और खुद भी गाड़ियों की चोरी करने लगा। और पकड़े जाने के डर से गाड़ियों को खोलकर और उनके इंजन को अलग अलग पार्ट्स बेचने शुरू कर दिया जिससे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सके। पुलिस के शिकंजे में आने के बाद आरोपी ने खुद ही अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पकड़े गए आरोपी पर पहले से ही करीब आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं। साथ ही ये नशे का भी आदि है। और अब इसकी गिरफ्तारी के बाद रोहिणी डिस्ट्रिक्ट पुलिस टीम ने वाहन चोरी के करीब एक दो नही बल्कि 27 मामले सुलझाने का दावा किया है। वहीं अपने इस काले कारोबार में शामिल रहने वाले अन्य सहयोगियों की जानकारी भी आरोपी ने पुलिस को दी है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें जगह जगह छापेमारी कर रही हैं।

1 comment:

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...