Tuesday, 16 February 2021

डॉ. जसवीर आर्य के नेर्तत्व में उतर प्रदेश में संगठन की प्रचार यात्रा संपन्न।

16 फरवरी, 2021


नई दिल्ली: 13 फरवरी से 16 फरवरी 2021 तक उत्तर प्रदेश के क्रांतिकारी बाबा दीपेंद्र ब्रह्मचारी जी के सानिध्य में क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो एवं नेशनल मीडिया फोर्स के चेयरमैन डॉ जसवीर आर्य के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़, बुलंदशहर एवं कासगंज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ो धुआंधार बैठके आयोजित की गई। बैठकों के आयोजक ब्रह्मचारी दीपेंद्र जी ने डॉ जसवीर आर्य को आश्वस्त किया कि हम बहुत जल्दी आपके तमाम संगठनों का उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय संगठन खड़ा कर देंगे इससे उत्साही होकर डॉ जसवीर आर्य ने अपने उद्बोधन में कहा की केदार नाथ वाले बाबा के नाम से मशहूर दीपेंद्र ब्रह्मचारी जी ने हमारे कार्यो से प्रभावित होकर हमारे संगठनों को सशक्त करने का जो निर्णय लिया है उसका हम आभार व्यक्त करते हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि दीपेंद्र बाबा क्राईम फ्री इंडिया ब्यूरो और नेशनल मीडिया फोर्स की पूरे उत्तर प्रदेश में शीघ्र अति शाखाएं स्थापित करेंगे
इस प्रचार अभियान में डॉ फारूक अंसारी, डॉ भिषम सिसोदिया, आशु राणा, प्रदीप तोमर,इंजीनियर रमेशसिंह, एडवोकेट गौरव यादव,रूपकिशोर एवं एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह आदि भी उपस्थित थे!
✍️ *जारीकर्ता:उमेश सिसोदिया*
*(प्रचार सचिव) केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली*
📱 *9968004686, 9868422283*

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...