29,मार्च 2018
नई दिल्ली:-
दिल्ली में फैशन डिजाइनर नवनीत ग्रोवर, द्वारा 15 प्रतिभाशाली उधमियों को मान सम्मान से सम्मानित किया गया। और इस कार्यक्रम का सम्मान समारोह का आयोजन नवनीत ग्रोवर, द्वारा श्रीमान योगी एवं गिन्नी मेहता, के सहयोग से किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों के लिए भी एक टॉक शो का भी कार्यक्रम किया गया, जिसका प्रतिनिधित्व छाया मित्तल ने किया। इस कार्यक्रम में सभी उद्यमियों ने अपने जीवन के अनुभव पहलुओं को साझा किया। इस कार्यक्रम में जिन उद्यमियों को ट्रॉफी अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया।
वे इस प्रकार हैं-
1- निवेदिता बसु,
2-राज सूरी,
3-स्वीटी वालिया,
4-दिविज बजाज,
5-गोपिका मिढा,
6-अभिजीत सिंह,
7-मिया लाखरा,
8-अंशु गखड़,
9-शिखा शर्मा,
10-अमन सिंह,
11-जयदीप सिंह,
12-मिया लाखरा,
13-रोनी ढींगरा,
14-मेघा चावला,
15-अनूप लालवानी,
कार्यक्रम की डिजाइनर पार्टनर हेमा ठाकुर, थी। मेकओवर पार्टनर एवं वेन्यू पार्टनर GK 2 का हेडफोन लॉन्च था।इस कार्यक्रम के फोटोग्राफी पार्टनर हर्ष वर्मा, थे।
इस कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने आए हुए। सभी अतिथियों एवं पत्रकारों को धन्यवाद कहा। और नवनीत ग्रोवर द्वारा सभी पत्रकारों को जो इस प्रोग्राम के मीडिया पार्टनर भी थे, उन्हें भी ट्रॉफी अवाॅर्ड देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें ( दिल्ली टाइम्स न्यूज़)के सीनियर फोटोग्राफर नरेन्द्र कुमार को भी ट्रॉफी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
और नवनीत ग्रोवर ने कहा इस कार्यक्रम में आये हुए सभी पत्रकारों को धन्यवाद किया।
सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार
नई दिल्ली:-
दिल्ली में फैशन डिजाइनर नवनीत ग्रोवर, द्वारा 15 प्रतिभाशाली उधमियों को मान सम्मान से सम्मानित किया गया। और इस कार्यक्रम का सम्मान समारोह का आयोजन नवनीत ग्रोवर, द्वारा श्रीमान योगी एवं गिन्नी मेहता, के सहयोग से किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों के लिए भी एक टॉक शो का भी कार्यक्रम किया गया, जिसका प्रतिनिधित्व छाया मित्तल ने किया। इस कार्यक्रम में सभी उद्यमियों ने अपने जीवन के अनुभव पहलुओं को साझा किया। इस कार्यक्रम में जिन उद्यमियों को ट्रॉफी अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया।
वे इस प्रकार हैं-
1- निवेदिता बसु,
2-राज सूरी,
3-स्वीटी वालिया,
4-दिविज बजाज,
5-गोपिका मिढा,
6-अभिजीत सिंह,
7-मिया लाखरा,
8-अंशु गखड़,
9-शिखा शर्मा,
10-अमन सिंह,
11-जयदीप सिंह,
12-मिया लाखरा,
13-रोनी ढींगरा,
14-मेघा चावला,
15-अनूप लालवानी,
कार्यक्रम की डिजाइनर पार्टनर हेमा ठाकुर, थी। मेकओवर पार्टनर एवं वेन्यू पार्टनर GK 2 का हेडफोन लॉन्च था।इस कार्यक्रम के फोटोग्राफी पार्टनर हर्ष वर्मा, थे।
इस कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने आए हुए। सभी अतिथियों एवं पत्रकारों को धन्यवाद कहा। और नवनीत ग्रोवर द्वारा सभी पत्रकारों को जो इस प्रोग्राम के मीडिया पार्टनर भी थे, उन्हें भी ट्रॉफी अवाॅर्ड देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें ( दिल्ली टाइम्स न्यूज़)के सीनियर फोटोग्राफर नरेन्द्र कुमार को भी ट्रॉफी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
और नवनीत ग्रोवर ने कहा इस कार्यक्रम में आये हुए सभी पत्रकारों को धन्यवाद किया।
सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार
No comments:
Post a Comment