Wednesday, 19 July 2017

दिल्ली पुलिस पासिंग परेड

दिल्ली
18/7/2017
आज दिल्ली के झरोदा कला में पासिंग परेड का आयोजन किया गया इस समारोह में ।

मुख्य अतिथि दिल्ली के राज्यपाल
श्री अनिल बैजल एवं
दिल्ली पुलिस  कमिश्नर श्री अमूल्य पटनायक (IPS)
इस पासिंग परेड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और दिल्ली पुलिस के और बड़े अधिकारी भी इस समारोह में शामिल हुए और अन्य राज्यो से आये दिल्ली पुलिस के जवानों ने इस इस समारोह की शोभा बड़ाई जिनमे  (14 ) IPS  (46) PSI (232) हैड कांस्टेबल (84)कॉन्स्टेबल और (32)जेल ऑफिसरों ने बड़े उत्साह के साथ दिल्ली पुलिस में शामिल हुए और इन ऑफिसरों ने दिल्ली पुलिस की शपथ ली और गोवा उड़ीसा समेत कई राज्यो से आये देश के जवानों में कुछ B.Tech और MBBS भी जो इस बार दीक्षांत समारोह में शामिल हुए दिल्ली के
राज्यपाल श्री अनिल बैजल ने भी इन सभी दिल्ली पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाया और कहा कि परीक्षण के साथ दिल्ली में साइबर क्राइम  महिला सुरक्षा और आंतकवाद को खत्म करने में दिल्ली पुलिस की अहम भूमिका होगी और वही श्री अनिल बैजल और पुलिस कमिश्नर श्री अमूल्य पटनायक जी ने परेड की सलामी ली और उन सभी ऑफिसर के परिवार के लोगो ने इस परेड में हिस्सा लिया काफी सँख्या में लोग आये हुए थे और राज्यपाल श्री अनिल बैजल ने जवानों को पुरस्कार से सम्मानित किया जिन्होंने ट्रेनिग में अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमे से (PSI)सोनम
(ACP)शुभम सुन्दर घोष और       हैड कांस्टेबल शोभित सिंह  कॉन्स्टेबल अजय कुमार है।जिन्होंने बेस्ट केडेट का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

दिल्ली टाइम्स न्यूज़
            &
क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो

चीफ रिपोर्टर & फोटोग्राफर
नरेंद्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...