Friday, 14 July 2017

इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन

13/7/2017 को
इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा
राजीव निशाना जी के नर्तव में आज दिल्ली के जंतर मंतर पर विहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला जलाया गया क्योंकि विहार में पत्रकारों के साथ बदसलूकी और हमला किया गया जिसके विरोध में सभी पत्रकारो ने विरोध प्रदर्शन किया और ऐसी घटना भविष्य में दुवारा ना हो और पत्रकारों पर हमले मे घायल हुए उन्हें मुहावजा मिलना चाहिए और इसके लिए आज( इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन)द्वारा गृहमन्त्री तथा प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन दिया जायेगा कि इस पूरे मामले की CBI जांच करें l

दिल्ली टाइम्स न्यूज़
            &
क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो
चीफ रिपोर्टर & फोटोग्राफर
नरेंद्र कुमार

1 comment:

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...