दिल्ली
28/7/20217
पुलिस आयुक्त
श्री अमूल्य पटनायक जी ने 28/7/2017 को दिल्ली के जनकपुरी वेस्ट के C ब्लॉक में पुलिस कॉम्प्लेक्स और बिल्डिंग का उदघाटन किया गया इस कॉम्पलेक्स का शुभमहुर्त पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक जी के हाथों के द्वारा किया गया इस बिल्डिंग को बनाने में हर सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया पुलिस स्टाफ के लिए इस बिल्डिंग में पार्किंग एवं लिफ्ट भी बनाई गई है। 2014 में इस प्रोजेक्ट को चालू किया गया और कॉम्पलेक्स एवं बिल्डिंग को बनाने की जो लागत आई है।
27 करोड़ में बनकर तैयार हुई है।पुलिस स्टाफ के लिए इस बिल्डिंग के निर्माण में वेस्ट जॉन के DCP श्री विजय कुमार और एडिशनल DCP ने अपना बहुत योगदान दिया और इस समारोह में जनकपुरी से आये हुए नागरिक और पुलिस के बड़े अधिकारी इस बिल्डिंग के उदघाटन समारोह में शामिल हुए इस मौके पर पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक जी यहाँ आये सभी नागरिकों को बताया कि दिल्ली पुलिस इस तरह कई प्रोजेक्ट शुरू किये गए हैं।इस अवसर पर दिल्ली पुलिस प्लानिंग एवं इम्पिलीटेशन के स्पेशल CP टी. एन. मोहन और
स्पेशल CP लॉं एंड आर्डर पी. कामराज भी शामिल हुए और पुलिस आयुक्त श्री अमूल्य पटनायक जी ने यहाँ आये सभी लोगो का और मीडिया का धन्यवाद कहाँ।
दिल्ली टाइम्स न्यूज़
&
क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो
चीफ रिपोर्टर & फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार