02 मई 2021
नई दिल्ली: यह कहावत अपने देश में भी चरितार्थ हो रही है "पूरा रोम जल रहा है और नीग्रो बंसी बजा रहे है।
*वरिष्ठ पत्रकार: डॉ० जसवीर आर्य*
सर्वप्रथम कुछ लिखने से पहले हम अपने देशवासियों से भावुक अपील करते है कि इस कोरोना काॅलीन ट्रामा संकट के दौर में सभी देशवासी आपसी सभी मतभेद भूलाकर और जाति, धर्म, पार्टी और प्रांतों की सोच से ऊपर उठकर केवल मानवता पर होने वाले इस कहर का मुकाबला करने के लिए एक हो जाए।
यह बड़ी हैरानी की बात है कि बेशक जहां दुनिया इस कोरोना महामारी से संभल रही हो पंरतु दुर्भाग्यवश भारत बिखर रहा है।
⁉️ *एक यक्ष प्रश्न है कि यदि भारत के लोग इसी तरह खत्म हो गए तो यहां ना सरकार, न पार्टियां और न राजनीति करने वाले होगें।इसीलिए मेरी सभी से प्रार्थना है कि आप सब धैर्य और शांति बनाए रखें जितना हो सके सब मिलकर कोरोना पीड़ितों की रक्षा करें।*
⭕ *इस संकट की घड़ी से उभरने के बाद पूरा देश एक मन से विचार करे कि चूक कहां हुई? और कौन इसका जिम्मेदार था? समय आने पर उनका भी हिसाब चुकता कर दिया जाए।*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*📢 जन आह्वान: बस बहुत हो चुका! अब और बर्दाश्त नहीं?*🔔
॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰
*हमें इन हालातों मे स्पष्ट देखाई दे रहा है कि इस घोर आपदा में सभी सियासतदान अपनी सियासत और अपने कुनबे को बचाने में लगे हुए हैं और मुल्क व आवाम को उसके रहमों करम पर अनाथों की तरह छोड़ दिया गया है।*
🔍 *हमारे विचार से केंद्र या राज्यों की ऐसी सरकारें किसी काम की नहीं जो अपनी जनता की जान को ना बचा सकें।*
*🇮🇳 यह देश अचानक इतना लाचार,कमजोर और बेचारा कैसे हो गया जो अपने ही नागरिकों की जिंदगी नहीं बचा पा रहा है?*
*🇨🇳 चीन को टक्कर देने के दावें करने वाले हमारे कागजी रहनुमाओं के सामने देश के बेबस नागरिकों को यह कहना-सुनना पड़ रहा है कि आज यहां डॉक्टर, नर्स, दवाइयां, ऑक्सीजन, मेडिकल संसाधन और पर्याप्त अस्पताल नहीं है? परंतु इन राजनैतिक हीरों की नाक के नीचे पूरे देश में खुलेआम- बेलगाम- बेधड़क इनकी कालाबाजारी हो रही है और ये सब 🙊 मोनी बाबा के मुखोटे धरे हुए हैं।
❓ *हम पूछते हैं कि सरकार इस कोविड-19 काॅल में लोगों से टैक्स और जुर्माना तो खूब वसूल रही है तो अब जनता को हो रहे इस खामियाजें का कौन हर्जाना देगा।किस लिए चुना जाता है ऐसी सरकारों को जो अपने नागरिकों को इलाज भी मुहैया ना करवा सके? लोकतंत्र में मतदाताओं द्वारा चुनी हुई सरकार जनता की संरक्षक होती है। अब जनता को स्पष्ट समझ आ चुका है कि कुछ लोग केवल सत्ता पर कब्जे का खेल खेल रहे हैं।ये ऊपर से भगवान अंदर से खांटी शातिर हैं।
बस हमारी अपील है कि अब पूरा देश इन राजनैतिक पार्टियों और नेताओं के दोहरे चरित्र के खिलाफ सावधान व संगठित हो जाए। इस त्रासदी ने हम सबको पूरी तरह से जगा दिया है।अब वो वक्त आ गया है देश के ऐसे खोखलें नायकों/मसीहों/फरिश्तों की छवि ओड़े बैठे सिकंदरों से मुक्ति पाने का।
हो सकता है अब हमें भी बागी कहा जाए लेकिन हम जनता के और मातम देख-सुन नहीं सकते इसीलिए हमें अपने यह बगावती तेबर ही मंजूर है।
*✅ याद रखें! हम सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन अपने देश की जनता को मरता-बिलखता हुआ देखकर 🤫 मुक दर्शक नहीं बने रह सकते। सत्ता चाहे केंद्र की हो या राज्यों की जिस जनता ने इनको चुना आज वो ही इनके सामने अपने प्राणों की भीख मांगे तो ऐसी नकारा-खटारा साबित हो रही सरकारों को जितना जल्दी हो सके जड़ से उखाड़ फेंक देना चाहिए यही न्याय का तकाजा है।*
*हम अंत में यही कहना चाहते हैं कि जनता की अकाल मौत की जिम्मेदार सरकारों के खिलाफ पूरे देश में हमारे कलम ✒️ के सिपाही और संगठन के सैनिक ⚔️ आग उगलेगें जिसकी लपटों 🔥 में ऐसे पाखंडी राज स्वाहा होंगे।*
🙏 *आपका शुभचिंतक* 🙏🏼
*डॉ० जसबीर आर्य (Ph.D)*
*{वरिष्ठ पत्रकार,लेखक,समाज सेवक,मानवाधिकार एवं सिविल राइट्स एक्टिविस्ट}*
♦️ *प्रधान संपादक,दिल्ली टाइम्स न्यूज़*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फोर्स*
♦️ *चेयरमैन,क्राइम फ्री इंडिया ब्यूरो*
♦️ *निदेशक,भारतीय सुरक्षा एवं गुप्तचर सेना*
♦️ *चेयरमैन,नेशनल मीडिया फेडरेशन*
♦️ *अध्यक्ष,अनरजिस्टर्ड डॉक्टर्स फेडरेशन*
♦️ *चेयरमैन:अखिल भारतीय वैद्य-हकीम महासभा*
♦️ *प्रधान,अखिल भारतीय आर्य युवक सभा*
♦️ *अध्यक्ष,श्री गुरु रविदास क्रांति सभा*
♦️ *प्रधान,डॉ भीमराव अंबेडकर मोर्चा*
♦️ *प्रधान संरक्षक,राष्ट्रीय महिला सेना*
♦️ *चेयरमैन,राष्ट्रीय मानवाधिकार सेना*
*वेबसाइट:* *www.delhitimesnews.com*
*www.crimefreeindiabureau.com*
*www.nationalmediaforceindia.com*
*www.drjasbirarya.com*
*ईमेल:* *drjasbirarya@gmail.com*
📱 *9650380366, 9212412283*
No comments:
Post a Comment