Friday, 14 May 2021

NDMC ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 संबंधित टेलीमेडिसिन / टेली-परामर्श प्रदान करने के लिए "NETRA" कार्यक्रम लॉन्च किया।

14 मई 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मौजूदा प्रकोप के मद्देनजर, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के चिकित्सा सेवा विभाग ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर एक-“NETRA”- नेत्रा नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया है, इसके अंतर्गत कोविड-19 से प्रभावित अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को राहत और सहायता देने के लिये  टेलीमेडिसिन / टेली परामर्श प्रदान किया जाएगा।
यह सेवा कोविड-19 से प्रभावित नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के कर्मचारियों और उनके आश्रितों को टेलीफोन और व्हाट्सएप के माध्यम से मार्गदर्शन करने के लिए डॉक्टरों और विशेषज्ञों की एक टीम को मेडिकल हेल्पलाइन के रूप में नामित किया गया है।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की इस टेलीमेडिसिन, परामर्श टीम के सदस्यों में डॉ सुदीप कौशिक, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी / बाल रोग विशेषज्ञ / ( समन्वयक ) डॉ एम बोरा,  सीनियर मेडिकल ऑफिसर, डॉ वीरेंद्र कुमार मेडिकल अफसर ,डॉ सारिका रावल, एनेस्थेटिस्ट, डॉ सीमा आहूजा, एनेस्थेटिस्ट, डॉ जितेन्द्र कोली, एमडी (मेडिसिन) / सीनियर मेडिकल ऑफिसर, डॉ विराट कुंतलम, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, डॉ चंद प्रकाश, बाल रोग विशेषज्ञ (मेडिकल ऑफिसर) डॉ कैलाश कुमार सैनी, चिकित्सा अधिकारी और डॉ दीपक गौतम, चिकित्सा अधिकारी भी शामिल है।

ये चिकित्सा अधिकारी / विशेषज्ञ पालिका परिषद कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को टेलीफोनिक और व्हाट्सएप माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। डॉ अमिताभ कुमार, स्पेशलिस्ट - रेस्पिरेटरी मेडिसिन एसओपी प्रदान करेंगे, जो व्हाट्सएप समूह पर साझा किए जाएंगे। इन सभी के अलावा डॉ अमिताभ कुमार, विशेषज्ञ ( श्वसन चिकित्सा ) और डॉ सुदीप कौशिक, एसएमओ / बाल रोग विशेषज्ञ इस कार्यक्रम के समन्वयक होंगे। 

यह भी निर्णय लिया गया है कि सभी पॉजिटिव कर्मचारी या उनके परिवारजन  इन डॉक्टरों की टीम की निरंतर निगरानी में रहेंगे, क्योंकि जरूरत पड़ने पर उनको अस्पताल में भर्ती होने की सलाह देने के लिए, उनकी स्थिति का आकलन भी किया जाता रहे। 

नई दिल्ली नगरपालिका के सभी विभागाध्यक्षों को इस सुविधा के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए उनके नियंत्रण में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के संज्ञान में इसकी जानकारी लाने के निर्देश दिए गए है।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...