29 मई 2021
नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन, (IMWA) के प्रतिनिधि मंडल ने सतयुग दर्शन विद्यालय फरीदाबाद के प्रशासन से मिलकर अनुरोध किया था कि जो पत्रकार कोरोना काल में शहीद हुए उनके बच्चों को अपने यहां सतयुग दर्शन विद्यालय में निशुल्क शिक्षा देने सहयोग करें।
"इम्वा" अध्यक्ष राजीव निशाना ने बताया सतयुग दर्शन विद्यालय प्रशासन ने हमारी इस बात को स्वीकार किया कर लिया है। और विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज मोहन पुरी ने कहा कि शहीद कोरोना योद्धाओं के मेधावी बच्चों को वह अपने यहां निशुल्क बोर्डिंग में दाखिला देंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की उम्र 6 से 14 के बीच होनी चाहिए।
आपको बता दें सतयुग दर्शन विद्यालय फरीदाबाद में भुपानी लालपुर रोड पर है। सतयुग दर्शन के इस सरहानीय पहल पर इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ने स्कूल प्रशासन का धन्यवाद किया, साथ ही राजीव निशाना ने कहा की देश की और सामाजिक संस्थाओं को भी इस समय मीडियाकर्मियों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए।
No comments:
Post a Comment