26 अप्रैल 2022
नरेन्द्र कुमार,
नई दिल्ली: आदरणीय, राष्ट्रिय अध्यक्ष मोहदय बिडियासर रत्न शिरोमणि श्रीमान डॉ पेमाराम जी एवम माननीय बिडियासर परिवारजन (RBPS)सभी सदस्यों को प्रणाम, नमस्कार। सर्वप्रथम भारतवर्ष में फैले गोत्र के उन सभी परिजनों का बडेसरा दादनपुर परिवार पुनःआभार व्यक्त करना चाहता है जिन्होंने अपना कीमती समय निकाल क़र इतनी लम्बी यात्रा करके निर्धारित समय पर पहुंचकर बडेसरा परिवार का मान सम्मान बढ़ाया,
श्रीमान मे बडेसरा परिवार दादनपुर कि तरफ से ख़ुशी और आभार व्यक्त करते हुए बताना चाहूंगा परसो से हमारे राष्ट्रिय बिडियासर परिवार की चर्चा आसपास के क्षेत्र और गांव दादनपुर में बड़ी जोरो से है क्योकि अब तक लोग हमारे गोत्र कि सख्या बहुत कम आंकते रहे है इस संगठन में मिलने से पहले हमे भी अपने इतने विशाल गोत्र का आभास पहले कभी नहीं रहा था, आप लोगो के प्यार ने सभी के दिलो पर गहरी छाप छोड़ी है।
हम आभार व्यक्त करना चाहेंगे श्रीमान अध्यक्ष महोदय जी का जिन्होंने मंच के माध्यम से अपने भाषण के जरिये मंत्र मुग्ध करते हुए गोत्र के सभी युवा वर्ग पीढ़ी को आत्म ज्ञान, आत्म सयम, आत्मबोध व् शिक्षापर विशेष से जोर देते हुए व् अन्य सभी को सेवा भाव, प्रेम सौहार्द, आपसी भाईचारे को बढ़ाने पर जोर दिया और साथ साथ नशे, मादकता के कारण होने वाले नुकसानो के बारे में समझाते हुए बताया कि अपने फिजूल के खर्चे को कम रखकर,अपने अपने बच्चो पर ध्यान देकर समाजिक स्तर को पहचान ने के बारे में बताया गया क्योकि आजकल के बच्चो में संस्कार और नैतिकता के मूल्यों में गिरावट के स्तर को अध्यक्ष महोदय ने महसूस किया है, जिसके लिए युवा वर्ग और अभिभावक जन इन सभी शिक्षाओं को सदैव ध्यान में रखेँगे और शिक्षा रूपी अनमोल धन को अपनी जीवन शैली में शामिल करके लाभाविंत होंगे।
हम आभार व्यक्त करना चाहेंगे सबके चहेते और संगठन के राष्ट्रिय महासचिव बड़े भाई अमरजीत सिंह जी का, जिसको संगठन कि रीढ़ कहे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी, आप पर वाक् शक्ति दैवीय वरदान रूप एवम माँ सरस्वती का पूर्ण आशीर्वाद है आप जब जब मंच संचालन करते है तो वाणी मुग्घ होकर सभी भाव विभोर होकर आपको सुनते है आप ने मंच के माध्यम से बताया कि वर्ष 2009 में बहु अकबर पुर जिला रोहतक के परिवार जनो ने मिलन समारोह कि नीव रखकर हम सब को मिलाने का कार्य किया था जिसके लिए तमाम परिवार आभारी है।
हम आभार व्यक्त करते है उन सभी परिवारजनों का जिन्होंने मिलन समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बार बार मिलन समारोह कराकर विचारो का आदान प्रदान करते हुए पुरे भारतवर्ष में फैले बिडियासर परिवार को एक करने में अहम भूमिका निभाई, चाहे वो सम्मेलन हमारे पूर्वजो के पैतृक ग्राम गेहली का विराट सम्मेलन सितंबर 2011 हो या 2013 में बहु अकबर पुर में दोबारा आयोजन किया गया हो या 2016 में अलखपुरा भिवानी, (सेठ के नाम से मशहूर चौ छाजूराम जी के पैतृक गांव ) 2017 एवम नवम्बर 2021 को मुरादपुर जिला झुंझुनू का भव्य सम्मेलन जिसमे बिडियासर शिरोमणि, महान विभूति बिडियासर रत्न,अध्यक्ष महोदय डॉ पेमाराम जी को बिडियासर परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से समस्त संगठन द्वारा नवाजा गया था,
या फिर बात करे भव्य सम्मेलन दिसम्बर 2021 नागौर जिले के प्रसिद्ध पवित्र गांव दादा जी महाराज कंवल सिंह जी की पावन स्थली खिंयाला में क्षेत्रीय सम्मेलन की या बात करे दिसम्बर 2021 के इंदौर के प्रदेश सम्मेलन सभी का हम आभार व्यक्त करते है जिन्होंने हम सभी को इक माला रुपी धागे में पिरोने का काम किया है इसके साथ साथ संगठन के उन तमाम महान बुद्धिजीवो का बार बार धन्यवाद जो समय समय पर मीटिंग करके जरूरी मुद्दों के लिए एवम सुधार के लिए नियत समय पर पहुंचते है जैसे 12 फरवरी 2022 में गहली कि पावन धरा कि विशाल बैठक हो या 15 अप्रैल 2022 पापड़ा कि सक्षिप्त उच्स्तरीय बैठक रही हो, जिनमे परिवार के हितो के लिए समस्त संगठन के द्वारा विचार विमर्श किया जाता रहा हो ऐसे हितकारी कार्यो की हम खुले दिल से सराहना, और आभार व्यक्त करते है और आशा करते है भविष्य में भी ऐसे प्रयास एवं कार्य होते रहेंगे, जिसके लिए सभी परिवारजन को अग्रिम बधाईया।
हम आभार व्यक्त करते है श्रीमान अध्यक्ष सत्यवीर जी *हरियाणा प्रदेश इकाई* का जिनके सौजन्य से 24 अप्रैल 2022 गांव *दादनपुर, जिला झज्जर, हरियाणा* की पावन धरा पर भव्य सम्मेलन का आयोजन करवाने का एक अवसर दादनपुर बडेसरा परिवार को दिया गया जिसमें बड़ी संख्या में परिवार के गणमान्य परिजनों ने उपस्थित होकर सम्मेलन को सार्थक बनाया,
हम विशेष रूप से आभार व्यक्त करते है बहन सुनीता जी, मैडम मोनिका जी धर्मपत्नी श्री कर्नल प्रमोद जी , मैडम सन्तरा बडेसरा धर्मपत्नी श्री चन्दर हास बडेसरा जी, बहन सुदेश कुमारी, शालू बड़क, लक्ष्मी सोलंकी और बिटिया पूजा बडेसरा के साथ साथ अन्य सभी नारी सशक्तिकरण का जिन्होंने सम्मेलन में निर्धारित समय पर पहुंच क़र मंच के माध्यम से नारी शिक्षा महत्व पर जोर दिया और अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। हम पुनः आभार व्यक्त करते है उन सभी गणमान्य अतिथि गण का जिन्होंने इस गर्मी के मौषम में भी इतनी लंबी यात्रा करके हमारे मान सम्मान को चार चाँद लगाकर हमारी सोभा बढ़ाई, हम दिल की गहराइयों से सभी भाइयो के शुक्रगुजार है।
हम विशेष आभार व्यक्त करना चाहेंगे राष्ट्रिय उपाध्यक्ष महोदय श्रीमान जयदेव जी प्रधान पंचायत समिति हनुमानगढ़ तथा एडवोकेट श्री प्रभु राम जी का जिन्होंने सम्मेलन की पूर्व संध्या पर ग्राम दादनपुर मेँ पहुंचकर परिवार का हौसला बढ़ाया। और मै इसके साथ साथ आभार व्यक्त करना चाहूंगा हमारी आयोजन कमेटी का, हमारे मार्गदर्शक हमारे चाचा जी, ताऊ जी,बाउजी और आदरणीय बड़े भाई चन्दर हास बडेसरा सब इंस्पेक्टर दिल्ली पोलिस, भतीजे जोगेन्दर सरपंच दादनपुर, और अन्य उन सभी छोटे छोटे नन्ने (बच्चे) का और बडेसरा परिवार का जिन्होंने अपनी दिन रात की मेहनत और सूझबूझ से इस महान सम्मेलन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
हम समस्त दादनपुर बडेसरा परिवार राष्ट्रीय बिडियासर परिवार के आभारी है जिन्होंने हमे अपनी सेवा का एक मौका देकर कृतार्थ किया और हमे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है आगे भी आप हमे इसके लायक समझेंगे, सभी माननीय परिवारजनो से हम माफ़ी चाहेंगे, यदि जाने, अनजाने गलती या भूल हो गयी हो तो इसके लिए बडेसरा परिवारजन दादनपुर क्षमा प्रार्थी है।
आपका अपना छोटा भाई प्रदीप बडेसरा, दादनपुर 🙏🙏
जय दधिमती माता जी,
जय दादो जी महाराज, 🙏