Thursday, 28 April 2022

श्मशान घाट पर भी चोरी से बाज नही आते नशेडी,रैनबसेरो की आड़ में करते हैं लूटपाट।

28 अप्रैल 2022


नरेन्द्र कुमार,



नई दिल्ली:  मनुष्य की मुक्ति के स्थान पर जहां दानवीर ठंडे पानी के वाटर कूलर ,लाइटे आदि लगाकर अन्य जन उपयोगी उपकरण लगाते हैं, वही प्राचीन निगम बोध घाट,जमना बाजार के बाहर-भीतर लगे वाटर कूलरों के पार्ट यहां घूमने वाले नशेडी नशे के लिए चोरी करके ले जाते है और कई बार तो शाम के समय घाट पर अंतिम क्रिया करने आने वाले लोगों से भी लूटपाट करते हैं।
घाट की संपूर्ण व्यवस्था संभाल रहे बड़ी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल पंजी. के महामंत्री व मुख्य प्रबंधक श्री सुमन कुमार गुप्ता ने बताया, कि घाट के पार्किंग स्थल के पास करीब छह लाख रुपए की लागत वाटर कूलर दानी सज्जनों ने लगवाया था, जिसके पार्ट नशेडी चोरी करके ले गए, इतना ही नहीं नशे की हालत में ये ब्लैड या अन्य तेज धारदार हथियारों से लोगों पर हमला कर देते हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि इन नशेड़ियों ने दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित रैनबसेरो में अपना अड्डा बना रखा है। यहां तक की यहां आसपास प्राचीन श्री हनुमान मंदिर, अंतर्राज्यीय बस अड्डा और कुछ ही दूरी पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन है जहां भारत के अलग अलग राज्यों से लोगों का आवागमन रहता है,और अक्सर वो जब यहां से भूले भटके इधर आ जाते हैं,तो लूटपाट के शिकार हो जाते हैं। इतना ही नहीं लुटे-पिटे लोग इनकी शिकायत भी इसलिए नही कर पाते कि वे दूर दराज से मामला दर्ज होने पर बार-बार कैसे आ पाएंगे।
श्री गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल  अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर मांग की है कि इस पूरे क्षेत्र को नशेडी मुक्त कराकर रैन बसेरो को भी अनयंत्र  यहां से हटाकर बाहर से आने वाले यात्रियों व मोक्षधाम पर आने वाले मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों को राहत प्रदान करे।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...