Thursday, 14 September 2017

दिल्ली- यू.पी.बॉर्डर पर अब अपराधियो पर cctv की नजर

दिल्ली  13/9/2017

दिल्ली - यू.पी.बॉर्डर पर लगे cctv कैमरों का (लोकापर्ण समारोह)आनन्द विहार स्थित विवेकानंद स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह किया गया जिसमे  ( मुख्य अतिथि।)
(1)  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री हंसराज गंगा राम अहीर
(2)  दिल्ली पुलिस आयुक्त  IPS श्रीअमूल्य पटनायक
(3) दिल्ली पुलिस विशेष आयुक्त IPS श्री एस.बी.के सिंह
(4)भाजपा सासंद श्री महेश गिरी
और अन्य गण मान्य उपस्थित थे
इस समारोह में।
पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि दिल्ली- यू.पी.बॉर्डर पर cctv कैमरे लगाये जाने से पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिलेगी क्योंकि जो अपराधी अपराध करके बॉर्डर पार करके इधर से उधर भाग जाते थे अब cctv कैमरों से उन अपराधियो पर निगरानी रखी जायेगी और उन की धरपकड़ की जाएगी जिससे cctv कैमरों से पुलिस को बहुत मदद मिलेगी।और वही

गृह राज्य मंत्री श्री हंसराज गंगा राम अहीर ने कहा कि दिल्ली-यू.पी.बॉर्डर पर लगे cctv कैमरों से बहुत मदद मिलगी क्योंकि अपराधी को cctv कैमरे से इन्हें पकड़ा जायेगा और पुलिस को बहुत बडी कामयाबी मिलेगी जो कि एक अच्छी क्वालटी के cctv कैमरे लगाये गए है।जैसा की बच्चों, महिलाओ, व बुजुर्गों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है।

पूर्वी दिल्ली के सासंद महेश गिरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और कहा की केजरीवाल ने दिल्ली के हर इलाके में cctv कैमरे लगवाने का वादा किया था लेकिन तीन साल बाद भी cctv कैमरे लगवाने के बजाए  tv कैमरों पर ध्यान दे रहे है।जो कि हमने यह काम सासंद फण्ड से  1.57 करोड़ की लागत से cctv कैमरे लगवाए है।दिल्ली-यू.पी.बॉर्डर पर जिससे अपराधी पर नजर रखी जायेगी और पुलिस को काफी मदद मिलेगी।

सीनियर रिपोर्टर एव फोटोग्राफर
    नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...