Wednesday, 6 September 2017

पत्रकार को मारी गोली मीडिया ने जताया अपना विरोध

6/9/2017
वरिष्ट पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या की गई हैं।
जिसके विरोध में आज प्रेस क्लब में प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काफी संख्या में पत्रकार एवं रिपोर्टर आये हुए थे और इन्होंने वरिष्ट पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का जबरदस्त विरोध किया और कहा कि इस वरिष्ट पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच जल्दी से जल्दी कराई जाये और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये और जिस तरह से आज मीडिया पर हमले हो रहे है।हम सरकार से मांग करते है।की पत्रकारो की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाये क्योंकि इससे पहले भी  पत्रकारो की हत्या हुईं है।जोकि आजतक उन्हें इंसाफ नही मिला है।

सीनियर रिपोर्टर एवं फोटोग्राफर
   नरेन्द्र कुमार

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...