22/9/2017
नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस आयुक्त
श्री अमूल्य पटनायक जी ने पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर पुलिस थाना का किया शुभ मुहूर्त इस उदघाटन के मौके पर पुर्वी दिल्ली ज्योति नगर के RWA के संगठन और वहाँ के निवासी बहुत बारिश होने के वावजूद काफी संख्या में इस ज्योति नगर थाने के उदघाटन में शामिल हुए और बड़े उत्साह से लोग आये और दिल्ली पुलिस के बड़े वरिष्ट ऑफिसर भी इस उदघाटन समारोह में शामिल हुए।श्री अमूल्य पटनायक जी ने कहा की इस नये थाने में हर तरह की सुविधा दी गई हैं।पुलिस और लोगो के बीच एक अच्छा माहौल होना चाहिये जिससे एक दूसरे के सहियोग बना रहे और अपराध पर अंकुश लगाया जाये ताकि इलाके में शान्ति बनी रहे।
नार्थ ईस्ट DCP डॉ ए. के.सिंगला जी ने कहा आज के दिन 22/9/2009 को ज्योति नगर का नया थाना शुरू किया गया और cp कर कमलों द्वारा दिल्ली पुलिस और जनता के लिए नया थाना बनाया गया है।जिसमें दिल्ली पुलिस के परिवार के लोगो के लिए सस्ते दामों पर हाल शादी विवाह या अन्य प्रोग्राम के लिए दिया जायेगा ताकि इन्हें महँगे हाल बाहर से बुक ना करना पड़े और इसमें 84 क्वाटर बनाये गए है।नये तरह के बड़े क्वाटर है।और Ac हाल भी बनाया गया है और Acp का ऑफिस भी बनाया गया है जिससे पब्लिक की सुनवाई हो और पब्लिक Acp से मिलकर अपनी समस्याओं के बारे मे बात कर सकता हैं।और इस नये थाने में Ro वॉटर पानी की सुविधा दी गई है।और dcp सिंगला जी ने कहा इस नये थाने में हर तरह की सुविधा दी गई हैं।जो थाने में होनी चाहिये।
सीनियर फोटोग्राफर एव रिपोर्टर
नरेन्द्र कुमार
No comments:
Post a Comment