Monday, 25 September 2017

नवरात्र डांडिया डांस म्यूजिक नाईट प्रोग्राम

24/9/2017
नई दिल्ली
दिल्ली के पीतम पूरा में नवरात्र के उपलक्ष्य में डांडिया डाँस म्यूजिक नाईट का प्रोग्राम किया गया इस समारोह में  ( प्रस्तुत कर्ता  )
1-सुमेर सिंह जी
2-सुभाष व्यास ,सलाम दिल्ली
3-प्रिया वर्मा, मेकओवर अकेडमी
4-शिवानी गर्ग, आयु सूत्र NGO द्वारा डांडिया डांस म्यूजिक का आयोजन किया जिसमें काफी संख्या में बच्चे और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर डांडिया डांस नाईट मे हिस्सा लिया और पीतमपुरा के ICC हाल बच्चों और महिलाओं से हाल फूल हो गया और इस प्रोग्राम में कुछ सम्मानित व्यक्ति भी आये हुए थे इस नवरात्रि डांडिया डांस प्रोग्राम में शामिल हुए बच्चों और महिलाओं ने खूब डांडिया डांस मस्ती की और खूब नाचे और बहुत इंजॉय किया।

सीनियर फोटोग्राफर एव रिपोर्टर
  नरेन्द्र कुमार

Sunday, 24 September 2017

दिल्ली के रेड लाइट एरिया जी.बी.रोड़ की सेक्स वर्कर्स की प्रेस वार्ता

24/9/2017
नई दिल्ली
दिल्ली के रेड लाइट एरिया जी. बी. रोड़ के कोटो पर कुछ दिन पहले महिला आयोग ने सम्मन भेजा था उस सिलसिले में आज 24/9/17 को दिल्ली के रेड लाइट एरिया जी.बी.रोड़ पर आज  pm 2 बजे सेक्स वर्करो की प्रेस वार्ता हुई।कोठा संचालन ने प्रेस वार्ता में कहा महिला आयोग के नोटिस से मची अफरा तफरी से सेक्स वर्कर्स की परेशानिया बड़ा दी है।प्रेस वार्ता में सेक्स वर्कर्स ने कहा कि महिला आयोग की अध्यक्ष ने तो ऐलान कर दिया है कि वह जी. बी. रोड़ के कोठो को बंद करवाकर रहेंगी लेकिन यह सोचा है।की जो महिला यहाँ पर अपनी मर्जी से देह व्यापार कर रही हैं।उनका क्या होगा देह व्यापार के जरिये ही उनकी रोजी रोटी चलती हैं और अपने बच्चों को पालती है।सेक्स वर्कर्स का कहना है कि रोजमर्रा के खर्चे निकालते हैं छत मिली है।सिर्फ जुबानी बातो से सेक्स वर्कर्स का कल्याण नही होगा और सरकार से सेक्स वर्कर्स मांग कर रहे है। कि हमारी मदद की जाये ना कि हमारी परेशानी बढाई जाये अगर कोठा बन्द हो गया तो हम और हमारे बच्चे कहा जायेंगे।

सीनियर फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर
     नरेन्द्र कुमार

Saturday, 23 September 2017

पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक जी ने किया नये पुलिस थाने का शुभ मुहूर्त

22/9/2017
नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस आयुक्त
श्री अमूल्य पटनायक जी ने पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर पुलिस थाना का किया शुभ मुहूर्त इस उदघाटन के मौके पर पुर्वी दिल्ली ज्योति नगर के RWA के संगठन और वहाँ के निवासी बहुत बारिश होने के वावजूद काफी संख्या में इस ज्योति नगर थाने के उदघाटन में शामिल हुए और बड़े उत्साह से लोग आये और दिल्ली पुलिस के बड़े वरिष्ट ऑफिसर भी इस उदघाटन समारोह में शामिल हुए।श्री अमूल्य पटनायक जी ने कहा की इस नये थाने में हर तरह की सुविधा दी गई हैं।पुलिस और लोगो के बीच एक अच्छा माहौल होना चाहिये जिससे एक दूसरे के सहियोग बना रहे और अपराध पर अंकुश लगाया जाये ताकि इलाके में शान्ति बनी रहे।

नार्थ ईस्ट  DCP डॉ ए. के.सिंगला जी ने कहा आज के दिन 22/9/2009 को ज्योति नगर का नया थाना शुरू किया गया और cp कर कमलों द्वारा दिल्ली पुलिस और जनता के लिए नया थाना बनाया गया है।जिसमें दिल्ली पुलिस के परिवार के लोगो के लिए सस्ते दामों पर हाल शादी विवाह या अन्य प्रोग्राम के लिए दिया जायेगा ताकि इन्हें महँगे हाल बाहर से बुक ना करना पड़े और इसमें  84 क्वाटर बनाये गए है।नये तरह के बड़े क्वाटर है।और Ac हाल भी बनाया गया है और Acp का ऑफिस भी बनाया गया है जिससे पब्लिक की सुनवाई हो और पब्लिक Acp से मिलकर अपनी समस्याओं के बारे मे बात कर सकता हैं।और इस नये थाने में Ro वॉटर पानी की सुविधा दी गई है।और  dcp सिंगला जी ने कहा इस नये थाने में हर तरह की सुविधा दी गई हैं।जो थाने में होनी चाहिये।

सीनियर फोटोग्राफर एव रिपोर्टर
  नरेन्द्र कुमार

Monday, 18 September 2017

सेक्स वर्करो को दिल्ली महिला आयोग का नोटिस भेजा

15/9/2017

दिल्ली के रेड लाईट एरिया जी.बी.रोड के कोठो को कुछ दिन पहले दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस  
भेजा जिससे सेक्स वर्कर परेशानी मे पढ गई और इस लिये आज कोटे कि सेक्स वर्कर एक  NGO (भारतीय पतिता उदृार सभा )के नतृव मे केंद्रीय मंञी डा.हर्ष वर्धन जी से आज सुबह मिलने गया जहॉ इन सभी कोटे की सेक्स वर्करो ने अपनी परेशानी बताई और केन्द्रीय मंञी डा.हर्ष वर्धन जी को एक पञ दिया गया जिसमे उन्होने अपनी चिंताओं की तरफ़ ध्यान देने को कहा गया है।

सीनियर रिपोर्टर एव फोटोग्राफर
नरेन्द्र कुमार

Thursday, 14 September 2017

दिल्ली- यू.पी.बॉर्डर पर अब अपराधियो पर cctv की नजर

दिल्ली  13/9/2017

दिल्ली - यू.पी.बॉर्डर पर लगे cctv कैमरों का (लोकापर्ण समारोह)आनन्द विहार स्थित विवेकानंद स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह किया गया जिसमे  ( मुख्य अतिथि।)
(1)  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री हंसराज गंगा राम अहीर
(2)  दिल्ली पुलिस आयुक्त  IPS श्रीअमूल्य पटनायक
(3) दिल्ली पुलिस विशेष आयुक्त IPS श्री एस.बी.के सिंह
(4)भाजपा सासंद श्री महेश गिरी
और अन्य गण मान्य उपस्थित थे
इस समारोह में।
पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि दिल्ली- यू.पी.बॉर्डर पर cctv कैमरे लगाये जाने से पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिलेगी क्योंकि जो अपराधी अपराध करके बॉर्डर पार करके इधर से उधर भाग जाते थे अब cctv कैमरों से उन अपराधियो पर निगरानी रखी जायेगी और उन की धरपकड़ की जाएगी जिससे cctv कैमरों से पुलिस को बहुत मदद मिलेगी।और वही

गृह राज्य मंत्री श्री हंसराज गंगा राम अहीर ने कहा कि दिल्ली-यू.पी.बॉर्डर पर लगे cctv कैमरों से बहुत मदद मिलगी क्योंकि अपराधी को cctv कैमरे से इन्हें पकड़ा जायेगा और पुलिस को बहुत बडी कामयाबी मिलेगी जो कि एक अच्छी क्वालटी के cctv कैमरे लगाये गए है।जैसा की बच्चों, महिलाओ, व बुजुर्गों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है।

पूर्वी दिल्ली के सासंद महेश गिरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और कहा की केजरीवाल ने दिल्ली के हर इलाके में cctv कैमरे लगवाने का वादा किया था लेकिन तीन साल बाद भी cctv कैमरे लगवाने के बजाए  tv कैमरों पर ध्यान दे रहे है।जो कि हमने यह काम सासंद फण्ड से  1.57 करोड़ की लागत से cctv कैमरे लगवाए है।दिल्ली-यू.पी.बॉर्डर पर जिससे अपराधी पर नजर रखी जायेगी और पुलिस को काफी मदद मिलेगी।

सीनियर रिपोर्टर एव फोटोग्राफर
    नरेन्द्र कुमार

Wednesday, 6 September 2017

पत्रकार को मारी गोली मीडिया ने जताया अपना विरोध

6/9/2017
वरिष्ट पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या की गई हैं।
जिसके विरोध में आज प्रेस क्लब में प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काफी संख्या में पत्रकार एवं रिपोर्टर आये हुए थे और इन्होंने वरिष्ट पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का जबरदस्त विरोध किया और कहा कि इस वरिष्ट पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच जल्दी से जल्दी कराई जाये और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये और जिस तरह से आज मीडिया पर हमले हो रहे है।हम सरकार से मांग करते है।की पत्रकारो की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाये क्योंकि इससे पहले भी  पत्रकारो की हत्या हुईं है।जोकि आजतक उन्हें इंसाफ नही मिला है।

सीनियर रिपोर्टर एवं फोटोग्राफर
   नरेन्द्र कुमार

Sunday, 3 September 2017

सिक्किम में गुरुद्वारा साहिब गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी मांगी

सिकम्म में एक ओर गुरुद्वारा साहिब को नोटिस जारी होने बाद में ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया हस्तक्षेप

- सिकम्म के मुख्यमंत्री को दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रतिनिधि मंडलके साथ बातचीत करने के लिए कहा

- दिल्ली कमेटी के वफद ने गुरुद्वारा साहिबान की स्थिति की जानकारीग्रह मंत्री को दित्ती

नई दिल्ली, 2 सितंबर

केंद्रीय ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह को आज सिकम्म में गुरुद्वारा साहिबानके मामले पर उपजे संकट में हस्तक्षेप करना पड़ा, जब राज्य के उत्तरीजिले के एक ओर गुरुद्वारा साहब गुरुद्वारा चुंगथांग को स्थानीयआधिकारियों ने नोटिस जारी कर दिया। ग्रह मंत्री ने सिकम्म केमुख्यमंत्री श्री पवन कुमार चैमलिंग को कहा है कि वह रविवार कोसिखों के प्रतिनिधि मंडल के साथ मीटिंग करें जिससे यह मसलाबातचीत के द्वारा शांतिपूर्वक ढंग के साथ निपटाया जा सके।

यह मामला आज ग्रह मंत्री के पास उच्च स्तरीय सिख प्रतिनिधि मंडलने उठाया जिस में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी(डी.एस.जी.एम.सी.) के प्रधान श्री मनजीत सिंह जी.के, महासचिव श्रीमनजिंदर सिंह सिरसा, भारतीय अल्पसंख्यक कमीशन के पूर्व चेयरमैनश्री तरलोचन सिंह, श्री कुलदीप सिंह भोगल राष्ट्रीय संगठन सचिवशिरोमणी अकाली दल और श्री परमजीत सिंह राणा मैंबर दिल्लीकमेटी और पार्षद शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने सुबह ग्रह मंत्री केसाथ मुलाकात करके उन को इस मामले पर एक लिखित मांग पत्र भीसौंपा।

प्रतिनिधि मंडल ने उनके ध्यान में लाया कि कुछ दिन पहले सिकम्म केगुरुद्वारा गुरू डोंगमार में श्री गुरु ग्रंथ साहब जी का स्वरूप और धर्म केसाथ संबंधित अन्य वस्तुएं गुरुद्वारा साहब की इमारत में से बाहर करदीं गई थीं और अब स्थानीय आधिकारियों ने एक अन्य गुरुद्वारा साहबजो कि उत्तरी जिले में स्थित चुंगथांग गुरुद्वारा साहब है, की मैनेजमेंटको नोटिस जारी कर दिया है और इस में नाजायज कब्जे के आरोपलगाए हैं। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने हैरानी प्रकट की कि जंगलों मेंस्थित एक गुरुद्वारा साहब की तरफ से नाजायज कब्जा कैसे किया जासकता है और उन्होंने आशंका जाहिर की कि राज्य में सिख भाईचारेऔर गुरुद्वारा साहिबान के खिलाफ कोई साजिश रची जा रही लगतीहै। उन्होंने ग्रह मंत्री से अपील की कि वह सिकम्म सरकार को हिदायतकरने कि किसी भी सिख गुरुद्वारा साहब में न कोई तोडफ़ोड़ हो और नइन के साथ छेड़छाड़ की जाए।

ग्रह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने इस मामले का गंभीर नोटिस लिया औरउन्होंने तुरंत सिकम्म के मुख्यमंत्री श्री पवन कुमार चैमलिंग के साथसम्पर्क बनाया। उन्होंने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के इस सिख प्रतिनिधिमंडल को भी कहा कि वह कल सिकम्म जा कर मुख्य मंत्री के साथमीटिंग करें, जिससे यह मामला जल्दी से जल्दी और शांतीपूर्ण ढंग केसाथ हल किया जा सके।

प्रतिनिधि मंडल ने ग्रह मंत्री के यह भी ध्यान में लाया कि सिकम्म केकानून मंत्रालय की तरफ से 6.11.92 को एक नोटिफिकेशन भी जारीकिया गया था जिस में ऐलान किया गया था कि राज्य में 15 अगस्त1947 को धार्मिक स्थानों की जो स्थिति थी, वही बरकरार रहेगी औरइन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी।

प्रतिनिधि मंडल  ने यह भी बताया कि सिख भाईचारा 1969 से इनगुरुद्वारा साहब में मर्यादा अनुसार काम कर रहा है और उन्होंने पहलेकी तरह ही गुरू ग्रंथ साहब का स्वरूप सुशोभित करें और पूरा मानसत्कार बनाऐ जाने की अपील की जैसे कि माननीय सुप्रीम कोर्ट नेगुरुद्वारा गुरू डोंगमार के मामले में हिदायत की है।

रिपोर्टर एवं फोटोग्राफर
  नरेन्द्र कुमार

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...