Sunday 7 March 2021

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला यमुना पर्यावरण कप पर राज्यसभा का कब्जा।

07 मार्च 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: देश विदेश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित होते हैं लेकिन दिल्ली के अक्षरधाम क्रिकेट ग्राउंड में आईडीएसी सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला यमुना पर्यावरण कप का आयोजन किया गया।
जिसमें गंगा एकादश की टीम की कप्तान ममता चौधरी के नेतृत्व में 80 रन बनाए गए जबकि जवाब में राज्यसभा महिला एकादश की कप्तान विजयलक्ष्मी की टीम ने बल्लेबाजी कर 6.5 ओवर में यह लक्ष्य पूरा किया और जीत अपने नाम की।
मैच जीतने के बाद दोनों टीमों ने वृक्षारोपण किए इस मौके पर गंगा एकादश की टीम की कप्तान ममता चौधरी ने महिलाओं के सम्मान में गाना गाया तो वहीं राज्यसभा की कप्तान विजयलक्ष्मी ने जीत पर अपनी टीम को बधाई दी और कहा कि खेल के साथ-साथ हमें पर्यावरण का ध्यान रखना है और हर व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए। दोनों टीमों के कप्तानों ने यमुना पर्यावरण कप के आयोजक  आईडीइचसी सोसाइटी और इम्वा का धन्यवाद किया।
इस मैच में ज्यादातर ख़िलाडी 40 साल से ऊपर की महिला अधिकारी थी और पहली बार क्रिकेट मैदान में उतरी थी। कई खिलाड़ियों ने तो पहली बार बल्ला सम्भाला था, जबकि कई खिलाड़ियों की बोल कई बार वाइड और नोबॉल देखने को मिली।
इस मौके पर सुषमा राजीव, सुनीता भट्ट, श्वेता अरोड़ा, परवीन अर्शी मीनू, कशिश, विजयलक्ष्मी शर्मा, लक्ष्मी बंसल, बिना रावत, संगीता भट्ट, सुनीता डागर, मीना कंडवाल, अनीता देवी, चंद्रकला, सुनीता कुमारी, मधु, शिप्रा रानी साहू, अर्चना, नमिता यादव, के अलावा "इम्वा" अध्यक्ष राजीव निशाना, विजय शर्मा वह एंपायर सूफी वाजिद, और मदन सहित राज्यसभा के अतिरिक्त निदेशक जे एम भारद्वाज मुख्य रूप से मौजूद रहे। मैच समाप्ति पर दोनों कप्तान और टीम के खिलाड़ियों को सुनीता अरुण द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...