Tuesday 30 March 2021

जी मुरली ट्रॉफी पर कब्जा कर पुलिस कमिश्नर एकादश ने मीडिया एकादश को धूल चटाकर जीत अपने नाम दर्ज की।

30 मार्च 2021

नरेन्द्र कुमार,


नई दिल्ली: (खे.सं.) अरुण जेटली फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट मैच में, वरिष्ठ पत्रकार, जी मुरली टाफी के वार्षिक आयोजन में दिल्ली पुलिस कमिश्नर एकादश ने मीडिया एकादश को इतनी बुरी तरह धोया कि दर्शक दीर्घा में बैठे कई पुलिस के अधिकारी व वरिष्ठ मीडियाकर्मियों को ये सुनने तक को मजबूर होना पडा कि मीडिया की ये टीम तो शायद क्रिकेट किट व खाना खाने ही आई है।
सी ग्रेड टीम कमिश्नर एकादश से मुकाबला तो दूर मात्र 13.2 ओवर में ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम में क्रिकेट खेलने वाले कम व पुलिस के बडे अफसरों की गणेश परिक्रमा लगाने वाले ज्यादा दिखाई दिए। दरअसल इस आयोजन में मीडिया एकादश ना होकर इसका नाम क्राइम रिपोर्टर एकादश होना चाहिए था। चंद मुटठीभर पत्रकारों के हाथ की कठपुतली बना ये आयोजन वार्षिक मैच कम व हार जीत का प्रायोजित संस्करण लग रहा था। पिछले तीन बार से लगातार हार का स्वाद चखते मीडिया एकादश के कप्तान सुरेश झा मुस्कुराकर रनर अप टीम की टाफी ले रहे थे। वहीं अन्य खिलाडी भी खेल के अलावा किट और भोजन में ज्यादा रूचि दिखा रहे थे। मैच देखने वरिष्ठ पत्रकार ललित वत्स, विजय ठाकुर, दिनेश वत्स, संजय वोहरा, प्रमोद सिंह, संजीव यादव आदि वहां मौजूद थे, जो पहले भी इन आयोजनों से जुडे हुए है। उनमें से भी इन पत्रकारों ने इस बार मीडिया टीम के चयन पर सवाल खडे किए। उन्होंने कहा कि चंद गणेश परिक्रमा करने वाले पत्रकारों को इस प्रकार अपनी बिरादरी की किरकिरी नहीं करवानी चाहिए।
बहरहाल दिल्ली के अरूण जेटली (फिरोजशाह कोटला स्टेडियम) में दिल्ली पुलिस ने ठोस टीम उतारी पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव की बैटिंग, बालिंग व क्षेत्ररक्षण ना केवल अपने अन्य पुलिस अफसरों के लिए मिसाल बनी बल्कि मीडिया के यूथ खिलाडियों को भी अपना दमखम दिखाकर यह अहसास करा दिया कि दिल्ली पुलिस किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है।
मीडिया एकादश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए। अकेले हेमंत ने 71 नाबाद रन ठोके। जवाब में पुलिस कमिश्नर एकादश के वेद प्रकाश सूर्या, सतीश गोलछा, देवेश चंद्र श्रीवास्तव, आलोक कुमार, विकास आदि खिलाडियों ने मीडिया एकादश क बॉलरों की जमकर धुनाई की मैन आफ द मैच पुलिस कमिश्नर एस.एस. श्रीवास्तव को चुना, जो वास्तव में इस उम्र में अपनी फिटनेस के चलते हकदार थे।

मैच देखने आए डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने सभी को पुरस्कृत किया। इस मौके पर पुलिस अधिकारी सुंदरी नंदा, ताज हसन, संजय सिंह, नीरज ठाकुर, नरेंद्र सिंह बुंदेला, डीसीपी आर पी मीणा, संजय सेन, चिन्मय बिस्वाल, एंटो अल्फांसों आदि मौजूद थे। पूरे आयोजन में दिल्ली पुलिस मुख्यालय, PHQ के पीआरओ विभाग के अनिल मित्तल, अनूप कालिया सहित बरबर खान भी व्यवस्था की देखरेख में जुटे थे। मीडिया 10 विकेट से यह मैच हारा।

No comments:

Post a Comment

थाना साउथ रोहिणी के स्टाफ ने चोरी की स्कूटी और चाकू सहित अपराधी को धर दबोचा।

07 अगस्त 2022 नरेन्द्र कुमार नई दिल्ली:15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रोहिणी क्षेत्र में सड़क अपराध को रोकने के लिए, एसीपी अर्जुन सिं...